सदस्य

 

बुधवार, 8 जुलाई 2009

माइक्रोसॉफ्ट की नई स्कीम Windows Vista को फ्री में Windows 7 में बदले

माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार आप अपने Windows Vista Home Premium, Business या Ultimate को जोकि आपने PC के साथ ख़रीदा हो को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सीधे Windows 7 में बदल सकते हैं माइक्रोसॉफ्ट ने इस योजना को Windows Upgrade Option Program (WUOP) के नाम से उपलब्ध कराया है

और ये योजना २६ जून से लेकर २२ अक्टूबर तक के बीच में ख़रीदे गए PC पर लागू होगी

भारत में ये पर्सनल उपभोक्ता तथा बिज़नस उपयोग के लिए २५ से कम PC के लिए उपलब्ध है ये योजना सभी माइक्रोसॉफ्ट के OEMs (original equipment manufacturer) जैसे Acer, Dell, HCL, HP, Lenovo, Sony, Toshiba तथा Wipro तथा अन्य इसी प्रकार के वेंडर के साथ उपलब्ध है

तो फिर अब अगर आप नया PC Vista के साथ लेते है , तो आगे Windows 7 का लाभ उठाने के अतिरिक्त शुल्क देने की कोई जरूरत नही है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter