दिल्ली मेट्रो दुर्घटना में छह लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद सोमवार को उसी स्थान पर मलबे की सफाई के दौरान चार लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गिरे हुए पुल के टुकड़ों के बीच फंसे लांचर को निकालने के दौरान दो क्रेनें गिर पड़ीं, जिससे चार लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों क्रेनों के साथ लांचर भी नीचे आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने इसके तुरंत बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि सिर्फ एक क्रेन गिरी है।
प्रत्यक्षिदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पता लगाया जा रहा है कि कहीं कोई मलबे में फंसा तो नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।