बारिश से सराबोर मुंबई शहर में दलाल स्ट्रीट के निवेशक भी मंगलवार को मतवाले हो उठे। विदेशी इशारा पाकर उन्होंने चौतरफा लिवाली कर फिर से तेजी का माहौल खड़ा कर दिया। बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स इस दिन जोश में आकर 453.38 अंक यानी 3.38 फीसदी की छलांग लगा गया। यह 13853.70 अंक पर बंद हुआ। बीते 4 सत्रों के दौरान इसमें 770 अंक यानी 5.43 फीसदी की गिरावट आई थी। एक दिन पूर्व यह 13400.32 अंक पर बंद हुआ था।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 137.35 अंक यानी 3.46 फीसदी उछलकर 4000 अंक का आंकड़ा पार कर गया। यह इस दिन 4111.40 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को यह 3974.05 अंक पर था। ग्लोबल बाजारों में मजबूती व जुलाई में पर्याप्त बारिश के अनुमान से दलाल स्ट्रीट में तेजी की लहर पैदा कर दी। भले ही भारतीय कंपनियों की बिक्री व मुनाफे में गिरावट की आशंका जाहिर की गई हो, लेकिन तेजड़िया माहौल में निवेशकों ने चौतरफा लिवाली की। इसके चलते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खासी तेजी के साथ 13549.42 अंक पर खुला और यही इसका सत्र का निचला स्तर रहा। इसके बाद यह कुलांचे भरता हुआ ऊंचे में 13902.48 अंक तक जा पहुंचा। हालांकि यह सूचकांक इस स्तर से थोड़ा नीचे आकर बंद हुआ।
विश्लेषकों के मुताबिक एक दिन पहले वाल स्ट्रीट में तेजी के बाद एशियाई और यूरोपीय बजारों में भी बढ़त दर्ज की गई। ग्लोबल शेयर बाजारों में तेजी का नजारा दलाल स्ट्रीट में भी दिखा। काफी दिनों से बिकवाल बने विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को जमकर लिवाली की। इस दिन छोटी व मझोली कंपनियों के शेयरों की भी खूब पूछ रही। इसके चलते बीएसई के स्मालकैप व मिडकैप सूचकांक भी 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाते हुए बंद हुए। हाल तक बिकवाली की मार झेल रहे रीयल एस्टेट क्षेत्र ने जोरदार वापसी की। लिवाली के जोर से इस वर्ग का सूचकांक 9.38 फीसदी तक चढ़ गया। आयल एंड गैस, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर व कैपिटल गुड्स वर्ग के सूचकांकों में भी खासी तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में केवल एचडीएफसी बैंक का शेयर ही नुकसान में रहा, अन्य सभी ने मुनाफा दिखाया। इस दिन बीएसई में दर्ज 1956 शेयर ऊपर चढ़े, जबकि 602 में गिरावट दर्ज हुई। इसका कुल कारोबार 4323.61 करोड़ रुपये रहा।
अच्छा है जल्दी मंदी के मार से बाहर आयें.
जवाब देंहटाएं