सदस्य

 

सोमवार, 27 जुलाई 2009

सानिया ने जीता चैलेंजर खिताब


भारतीय शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने दूसरे चैलेंजर टूर्नामेंट में खेलते हुए अमेरिका के लेक्जिंगटन में चल रही 50,000 डालर ईनामी राशि की आईटीएफ प्रतियोगिता में शीर्ष वरीय जूली कोइन को हराकर उलटफेर करते हुए खिताब अपने नाम किया।

टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता प्राप्त इस भारतीय ने फ्रांस की कोइन को 7-6, 6-4 से परास्त किया। सानिया ने पिछली बार 2003 में चैलेंजर टूर्नामेंट में शिरकत की थी। सानिया के लिए एक और अच्छी खबर रही कि वह इस हफ्ते की डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाकर 80वें स्थान पर पहुंच गई। हाल में सगाई करने वाली यह 22 वर्षीय हालांकि डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में 10 पायदान के नुकसान से 49वें स्थान पर खिसक गई।

एटीपी रैंकिंग में लिएंडर पेस और महेश भूपति युगल सूची में क्रमश: छठे और आठवें स्थान पर काबिज हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter