
जब पूरा देश आज विजय दिवस के मौके पर सभी अमर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है एसे में दूरदर्शन ने यह भी जरूरी नहीं समझा की दार्स सेक्टर में हो रहे विजय दिवस समारोह को प्रसारित किया जाए वोह तो भला हो स्टार न्यूज़ वालो का कि कम से कम उनकी बदोलत जनरल मालिक को कारगिल मेमोरियल पर सलामी देते हम देख सके | समझ नहीं आता जब प्राइवेट न्यूज़ एजेन्सी वाले वहाँ तक पहुच गए तो दूरदर्शन को क्या हुआ ?
वैसे इसमे पूरी गलती सरकार की है आज किसी भी नेता की पुण्य तिथि होती तो हम लोग उसका सीधा प्रसारण देख रहे होते पर क्यों की बात सुरक्षा बलों की है, इस लिए जाने दो यार उनका तो काम ही है देश के लिए मरना, कौन सी नई बात है ? हाँ अगर कोई नेता मर जाए वोह भी देश के लिए तो यह जरूर नई बात होगी उसका प्रसारण करना बहुत जरूरी होगा | एसे में दिल येही दुआ करता है कि भगवान् इन नेताओ को उठा ले |
बोलो आमीन |
अमर शहीदों को नमन.
जवाब देंहटाएं