होली हित मे जारी

आप मे से जिस किसी भी सज्जन के पास श्री गब्बर सिंह जी का फोन नंबर हो ...
कृपया उन्हें बता दें कि इस साल होली १६ और १७ मार्च को खेली जाएगी|
इस जानकारी के आभाव मे उन जैसा होली प्रेमी नाहक परेशान हो रहा है|
पूरे दिन में हमारे साथ जो जो होता है उसका ही एक लेखा जोखा " बुरा भला " के नाम से आप सब के सामने लाने का प्रयास किया है | यह जरूरी नहीं जो हमारे साथ होता है वह सब " बुरा " हो, साथ साथ यह भी एक परम सत्य है कि सब " भला " भी नहीं होता | इस ब्लॉग में हमारी कोशिश यह होगी कि दिन भर के घटनाक्रम में से हम " बुरा " और " भला " छांट कर यहाँ पेश करे |