देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख देखा गया। सेंसेक्स 389.80 अंकों की गिरावट के साथ 15,514.03 पर जबकि निफ्टी 104.65 अंकों की गिरावट के साथ 4585.50 अंक पर बंद हुआ।
इससे पहले गुरुवार की सुबह बंबई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 22.36 अंकों की गिरावट के साथ 15881.47 अंक पर खुला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी सूचकांक 0.30 अंक की मामूली बढ़त के साथ 4634.35 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 15969.81 के उच्चतम और 15,443.22 के निचले स्तर तक पहुंचा जबकि निफ्टी सूचकांक 4718.15 के उच्चतम और 4559.20 के निचले स्तर पर कारोबार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।