सदस्य

 

शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

16 हजार पर दस्तक दे रहा है सेंसेक्स


विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों की बदौलत दलाल स्ट्रीट ने लगातार तेजी के सात सत्र पूरे कर लिए। लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स शुक्रवार को 141.27 अंक उछलकर 15922.34 पर बंद हुआ। यह सूचकांक का तीन हफ्तों का उच्चतम स्तर है। 16 हजार पर दस्तक दे रहा यह सूचकांक 7 दिनों में 1112.70 अंक यानी 7.51 फीसदी की तेजी दर्ज कर चुका है। एक दिन पहले यह 15781.07 अंक पर बंद हुआ था।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.15 अंक चढ़कर 4700 अंक का स्तर पार कर गया। इस दिन यह 4732.35 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को यह 4688.20 अंक पर था।

निवेशकों में ग्लोबल मंदी से विश्व अर्थव्यवस्था के जल्द बाहर आने का भरोसा बढ़ रहा है। इसका असर शेयर बाजारों पर दिखाई दे रहा है। एशियाई व यूरोपीय बाजारों में तेजी देख कारोबारियों ने दलाल स्ट्रीट में भी लिवाली बढ़ा दी। जुलाई में औद्योगिक उत्पादन के बेहतर आंकड़ों व मानसून की मेहरबानी ने भी निवेशकों का मनोबल बढ़ाया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ 15770.19 अंक पर खुला। उठापटक के बीच यह नीचे में 15663.35 अंक तक लुढ़क गया। बाद में भारी लिवाली के जोर से यह ऊंचे में 15957.67 अंक तक पहुंचा। रीयल एस्टेट, आटो, कैपिटल गुड्स व बैंकिंग कंपनियों के शेयरों ने लिवालों को खूब लुभाया। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर और आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली रही। इस वजह से इन वर्गो के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज हुई। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 21 के शेयर लाभ में रहे, जबकि 9 को नुकसान हुआ। इस दिन बीएसई का कुल कारोबार बढ़कर 6581.27 करोड़ रुपये रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter