सदस्य

 

बुधवार, 21 अक्टूबर 2009

अकरम की पत्नी की हालत गंभीर


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम की पत्नी को एयर एंबुलेंस में हालत बिगड़ने के बाद बुधवार को यहाँ एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। 
एयर एंबुलेंस सिंगापुर जा रही थी और उसे यहाँ हवाई अड्डे पर ईंधन भरने के लिए उतारा गया था। 
लाहौर से आ रही एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टरों की सलाह पर हुमा को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने एक बयान में कहा कि उन्हें जरूरी गहन चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। हुमा को सिंगापुर में उपचार कराना था।अस्पताल सूत्रों के अनुसार हुमा के कई महत्वपूर्ण अंग काम नहीं कर रहे हैं और उन्हें वेंटिलेंटर पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि हुमा की स्थिति नाजुक है। सूत्रों के अनुसार मुख्य राष्ट्रीय चयनकर्ता के श्रीकांत के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए यहाँ आए पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री यह खबर सुनकर अस्पताल पहुँचे। वह करीब दो घंटे तक वहाँ रहे।
 
आप सब से यही विनती है कि इस संकट की घडी में वासिम भाई के परिवार के लिए अपनी दुओं का खजाना खोल दें और हुमा जी के जल्द बहेतरी की दुआ करे !

3 टिप्‍पणियां:

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter