सदस्य

 

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2009

मराठा मंदिर में डीडीएलजे के 14 साल




शाहरुख खान और काजोल अभिनीत फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे [डीडीएलजे] मंगलवार को दक्षिण मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में अपने प्रदर्शन के 14 साल पूरे कर रही है। थिएटर के मैनेजर और स्टाफ इस मौके पर बेहद खुश एवं उत्साहित हैं, लेकिन उन्हें इस बात का बेहद दु:ख है कि उनके अनेक निमंत्रण के बावजूद शाहरुख और काजोल में से कोई एक बार भी इस थिएटर में नहीं आया।


मैनेजर प्रवीण राणे के अनुसार, मराठा मंदिर एक मात्र थिएटर है जहां डीडीएलजे चौदह साल से दिखाई जा रही है, लेकिन शाहरुख और काजोल को थिएटर में साक्षात् देखने की ख्वाहिश आज भी अधूरी है।



आदित्य चोपड़ा निर्देशित डीडीएलजे 1995 में 20 अक्टूबर को प्रदर्शित हुई थी। तब से आज भी प्रत्येक दिन मराठा मंदिर में मैटिनी शो में डीडीएलजे दिखाई जाती है। आज भी इसे देखने के लिए दर्शकों की अच्छी-खासी तादाद जुटती है।

4 टिप्‍पणियां:

  1. भाई दूज की हार्दिक शुभकामनायें!
    DDLJ मेरा सबसे पसंदीदार फ़िल्म है! अच्छा लगा सुनकर!

    जवाब देंहटाएं
  2. सुंदर जानकारी दी आप ने.
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  3. लगता है कि तुम बुढ़पे मे मुझे फिल्म का चस्का लगाकर ही छोड़ोगे।
    ही...ही.... हा...हा...!

    जवाब देंहटाएं
  4. है ही ऐसी यह सिनेमा अभी और चलेगी..सुंदर जानकारी..धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter