सदस्य

 

सोमवार, 5 अक्टूबर 2009

मैनपुरी का बेपर्दा पत्रकार ''खुशीराम यादव''

मैनपुरी मैं यूँ तो कई पत्रकार हैं...लेकिन पुराने पत्रकारों में मुझे खुशीराम यादव बेहद पसं हैं.हालाकिं उनका करियर राजनीति से शुरू हुआ था.लेकिन बदलती राजनीति में अपने आप को फिट महसूस ना कर पाने के चलते बाद में वे पत्रकारिता में दाखिल हो गए.७० और ८० के दशक में वे राजनीति में सक्रिय रहे.जमाना संजय गाँधी का था.वे यूथ कांग्रेस के जिला प्रसीडेंट थे.वक्त ने करवट ली तो राजनीति को अलविदा कह दिया.९० के दौर में मैनपुरी में साथी अनिल मिश्रा के साथ एक नई और उर्जा से भरपूर पत्रकारिता की शुरुआत की.वकालत भी जारी रखी. अल्ह्ह्ड जवानी में दोनों युवा पत्रकारों ने बदलती और प्रोग्रेशिव पत्रकारिता का स्वाद मैनपुरी की जनता को पहली बार चखाया. खुशीराम ने आपनी खास लेखन शैली से जल्द ही मैनपुरी की जनता को ये बता दिया की श्रमजीवी पत्रकारिता और पीत पत्रकारिता से भी आगे कोई पत्रकारिता है.मैनपुरी में खबरों को ''उल्टा पिरामिड शैली'' में लिखने की शुरुआत खुशीराम ने की थी. खुशीराम यादव की लेखन शैली बेहद मोलिक है.वे हर विषय पर बेखोफ लिखने का दम रखते हैं....ये बात अलग है कि उनके लिखने से कई बार लोगों का दम निकलते- निकलते रहा है. उनकी लेखनी खुदगर्जी और हिम्मत से भरपूर है.एक लेख में उन्होंने लिखा जिसका उनमान था''काश नेताओं के घर देश कि सीमाओं पर होते'' ये शीर्षक मुझे पत्रकारिता की नजर से कम्प्लीट खबर लगती है.इस शीर्षक को पढ़ लेने भर से कोई भी पाठक खबर का संदेश समझ सकता है.
खुशीराम 60 बसंत पार कर चुके है.बावजूद दिमाग आज भी युवा है.वे जितने लोकप्रिय बुजुर्गों में उतने ही लोकप्रिय युवाओं में हैं.सच तो ये है कि वे एक जिंदादिल इंसान है.वे किसी को भी हँसाने का दम रखते हैं.अपने दुःख भले ही वो किसी साथ शेयर ना करते हों.... लेकिन दूसरो के दुःख में वे किसी हनुमान से कम नजर नही आते.ये उनकी दरियादिली है.मोज लेने और देने में उनका कोई मुकाबला नही है.खुश होने का वे कोई मोका हाथ से नही जाने देते हैं. जिन्दगी को शानदार ढंग से जीना कोई उनसे सीखे.गोर करने लायक बात ये है कि पत्रकारिता में दो दशक गुजार चुके खुशीराम आज भी विवादित नही है. वे जितने हसमुख है उतने ही लेखन में गंभीर.लोग उनकी खबर से ज्यादा उनके शीर्षक का इंतज़ार करते हैं.जिले में शीर्षक लेखन में खुशीराम मेरी नजर में सर्वश्रेष्ट हैं.अपने ज़माने की लोकप्रिय पत्रिका ''माया'' में उनका कोलम बेपर्दा बेहद लोकप्रिय रहा.
खुशीराम की सबसे बड़ी खासियात उनकी सादगी है.वे बेहद सरल और सहज हैं.जिले में तेनात कई कलक्टर और आइपीएस अफसर आज भी खुशीराम यादव को याद करते हैं. अधिकारिओं और नेताओं की बैठकें खुशीराम की मोजूदगी से ही गुलज़ार होती थी.उनका किसी भी विषय पर अंदाजे बयाँ सबसे निराला रहता है.आपनी खास शैली के चलते वे गंभीर से गंभीर बात भी बड़े ही रोचक ढंग से कह देते हैं.खुशीराम इस उम्र में भी कुछ नया करने का होसला रखते है.इसके लिए वे प्रयास भी करते हैं.उनके नजदीकी उन्हें टोनिक की तरह साथ रखते है.सच हैं..... बिना खुशी और राम के भी भला कोई जीना है.
हृदेश सिंह

3 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छा लगा खुशीराम यादव जी से मिलना. ओर आप का धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. ऐसे हिम्मती और बेबाक पत्रकार की आज हर जगह ज़रूरत है..समाज को आईना दिखाने के लिए ऐसे ही शक्स की ज़रूरत है..

    बढ़िया विवरण खुशीराम यादव जी के बारे में..बधाई!!!

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter