सदस्य

 

सोमवार, 7 सितंबर 2009

आडवाणी ने स्नूकर खिताब जीत रचा इतिहास


पंकज आडवाणी ने विश्व पेशेवर बिलिय‌र्ड्स चैंपियनशिप में खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया और वह गीत सेठी के बाद ट्राफी जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने।

इस 24 वर्षीय भारतीय ने नौ बार के चैंपियन कतर के माइक रसेल को 2030-1253 से हराकर उलटफेर करते हुए खिताब जीता। उन्होंने ब्रेक तक 800 अंक की बढ़त बना ली थी। आडवाणी अमेच्योर विश्व बिलिय‌र्ड्स एंड स्नूकर चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। वर्ष 2006 में गीत सेठी यहां ट्राफी जीतने वाले पहले भारतीय थे। रसेल ने सेमीफाइनल में भारत के रूपेश शाह को 1366-880 से जबकि आडवाणी ने हमवनत धु्रव सितवाला को 1037-972 से हराया था।

मैनपुरी के सभी खेल प्रेमियों की ओर से पंकज आडवाणी को बहुत बहुत बधाईयां व शुभकामनायें |

1 टिप्पणी:

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter