इस 24 वर्षीय भारतीय ने नौ बार के चैंपियन कतर के माइक रसेल को 2030-1253 से हराकर उलटफेर करते हुए खिताब जीता। उन्होंने ब्रेक तक 800 अंक की बढ़त बना ली थी। आडवाणी अमेच्योर विश्व बिलियर्ड्स एंड स्नूकर चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। वर्ष 2006 में गीत सेठी यहां ट्राफी जीतने वाले पहले भारतीय थे। रसेल ने सेमीफाइनल में भारत के रूपेश शाह को 1366-880 से जबकि आडवाणी ने हमवनत धु्रव सितवाला को 1037-972 से हराया था।
मैनपुरी के सभी खेल प्रेमियों की ओर से पंकज आडवाणी को बहुत बहुत बधाईयां व शुभकामनायें |
बधाई जी, बहुत बहुत् बधाई
जवाब देंहटाएं