निवेशक जागरूकता और संरक्षण पर समिति के चेयरमैन डी स्वरूप ने कहा है कि समिति खुले विचार रखती है वह इस पर विचारों और बाद में आने वाली सुझावों पर चर्चा के लिए तैयार है। स्वरूप से पूछा गया था कि क्या समिति बीच की अवधि के लिए कमीशन और शुल्क ढांचे की सिफारिश करेगी। इससे पहले समिति ने अपने परिपत्र में बीमा एजेंटों को दिए जाने वाले कमीशन को अप्रैल, 2011 तक समाप्त किए जाने का प्रस्ताव किया था। समिति ने कहा था कि बीमा कंपनियों के एजेंटों को प्रीमियम पर मिलने वाले कमीशन को घटाकर 15 प्रतिशत किया जाना चाहिए। इसे 2010 तक 7 प्रतिशत किया जाना चाहिए और अप्रैल, 2011 तक पूरी तरह समाप्त किया जाना चाहिए।
समिति ने सुझाव दिया था कि नियामक द्वारा तय तारीख के बाद वित्तीय उत्पाद की बिक्री पर एजेंट या डिस्ट्रिब्यूटर को किसी तरह का कमीशन नहीं दिया जाना चाहिए। हालांकि, एजेंटों के कमीशन पर अंतिम फैसला बीमा नियामक इरडा को करना है। समिति का गठन निवेशकों के हितों के संरक्षण के उपाय सुझाने तथा वित्तीय जागरूकता में सुधार के उपाय बताने के लिए किया गया था।
आधिक जानकारी के लिए देखे :-
लेखनी प्रभावित करती है.
जवाब देंहटाएं