देश के शेयर बाजारों में इस सप्ताह लगातार दूसरे दिन बुधवार को शानदार तेजी देखी गई और सेंसेक्स 273.93 व निफ्टी 77.10 अंक उछलकर क्रमश: 17,126.84 और 5083.95 पर बंद हुए। यह पिछले 16 महीनों का उच्च स्तर है।
सोमवार को दशहरे के अवकाश के बाद मंगलवार को साप्ताहिक कारोबार की शुरुआत करने वाले बंबई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 159.91 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 48.90 अंकों की बढ़त दर्ज की गई थी।
इस तरह पिछले दो दिनों के भीतर सेंसेक्स में 450 से ज्यादा और निफ्टी में 126 अंकों की बढ़त दर्ज की जा चुकी है। सेंसेक्स बुधवार सुबह 15.55 अंकों की बढ़त के साथ 16868.46 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 17,142.52 के उच्चतम और 16,868.46 के न्यूनतम स्तर तक पहुंचा।
इसी तरह 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 0.80 अंक की बढ़त के साथ 5007.65 पर कारोबार की शुरुआत की। दिन के कारोबार के दौरान इसने 5087.60 के उच्चतम और 5004.35 के न्यूनतम स्तर को छुआ। बीएसई के मिड कैप और स्मॉल कैप सूचकांकों में भी क्रमश: 59.36 और 70.45 अंकों की बढ़त देखी गई। मिड कैप सूचकांक 6264.80 और स्मॉल कैप सूचकांक 7519.59 पर बद हुआ।
बीएसई के कुल 13 सेक्टरों में से नौ में तेजी देखी गई जबकि उपभोक्ता वस्तुएं और दैनिक उपभोग की उपभोक्ता वस्तु सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। बैकिंग सेक्टर के सूचकांक बैंकेक्स में सबसे ज्यादा 3.69 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई में कारोबार का रुख सकारात्मक रहा और 1598 कंपनियों के शेयरों में तेजी जबकि 1183 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गयी ।
अच्छी खबर . उम्दा बात बताई है आपने ....
जवाब देंहटाएं