सदस्य

 

रविवार, 6 सितंबर 2009

जागरण की ख़बर में मैनपुरी के ब्लॉग ने बनाई जगह

आप सब के आर्शीवाद से उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर मैनपुरी के इस ब्लॉगर के ब्लॉग "बुरा भला" ने दैनिक जागरण की ख़बर में अपनी जगह बनाई है |
ख़बर यूँ तो दुखद है पर फ़िर भी एक गर्व की अनुभूति इस लिए हो रही है क्युकी ख़बर हिन्दी ब्लॉग जगत के विषय में है |

हिन्दी ब्लॉग जगत आज एक एसा खुला मंच होता जा रहा है जहाँ लोग अपनी बात अपने अपने ब्लॉग के जरिये रखते है और पुरजोर तरीके से रखते है | मैंने भी एक एसी ही कोशिश की है, इस आशा के साथ की हर कदम पर आप सब मेरे साथ खड़े है |

इसे एक बहुत बड़ी सफलता मानते हुए, आप सब को इसका भागीदार बनाता हूँ |

आईये सब को बता दे कि हिन्दी ब्लॉग जगत एक अटूट परिवार है |

जय हिंद !
-------------------------------------------------------------------------------------------------
ज़रा यहाँ भी निगाह डाले :- "बुरा भला" ने जागरण की ख़बर में अपनी जगह बनाई है |

http://in.jagran.yahoo.com/news/national/politics/5_2_5767315.html

12 टिप्‍पणियां:

  1. शिवम् जी,
    जाने क्यों आपका नाम लिखते ही 'म' में हलंत लग जाता है, जो हटाये नहीं हटता, वैसे प्रभु-स्मरण में हलन्त लगा हुआ है ! लिहाज़ा, हलंत स्वतः लग जाता है, तो शुभ ही है !
    जिस निरंतरता से, जिस तेवर से और जिस बेबाकी से आप लिखते रहे हैं, उसे देर-सबेर नोटिस में आना ही था बंधु ! मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें !

    जवाब देंहटाएं
  2. शिवम् जी!
    आपकी जागरूकता का कायल हूँ। जागरण की खबर में स्थान पाना
    इसका प्रमाण है।
    बधाई स्वीकार करें।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बार देखने की चेष्टा की, प्रन्तु पेज़ लोडर एरर आ रही,थी,मेरी बधाई स्वीकार कीजीये

    जवाब देंहटाएं
  4. बुरा भला तो हमेशा ही चर्चा में रहा है। इस नई उपलब्धि पर बधाई स्वीकारे

    जवाब देंहटाएं
  5. आप सब की शुभकामनायो का बहुत बहुत धन्यवाद |
    आप सब भी इस सफलता में उतने ही भागीदार है जितना कि मैं | इसलिए मेरी ओर से भी आप सब को बहुत बहुत बधाई हो |
    वैसे इत्तेफाक की बात है कि यह मेरे ब्लॉग की 250वी पोस्ट थी |

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter