ज़रा बताइए यह शख्स आखिर कर क्या रहा है ??
जवाब कल की पोस्ट में मिलेगा ........तब तक आप लोग अपने अपने दिमागी घोड़े भगाइए !!
( चित्र के साथ कोई भी कलाकारी नहीं की गयी है )
( चित्र के साथ कोई भी कलाकारी नहीं की गयी है )
पूरे दिन में हमारे साथ जो जो होता है उसका ही एक लेखा जोखा " बुरा भला " के नाम से आप सब के सामने लाने का प्रयास किया है | यह जरूरी नहीं जो हमारे साथ होता है वह सब " बुरा " हो, साथ साथ यह भी एक परम सत्य है कि सब " भला " भी नहीं होता | इस ब्लॉग में हमारी कोशिश यह होगी कि दिन भर के घटनाक्रम में से हम " बुरा " और " भला " छांट कर यहाँ पेश करे |
यह फूस छहा रहा है.... बस फूस थोडा modern है....
जवाब देंहटाएंमेरे ख्याल से ये आदमी ट्रक से गेहूं उतार रहा है!
जवाब देंहटाएंहम तो नहीं जान पाये जी, अब कल की पोस्ट का इंतजार रहेगा।
जवाब देंहटाएंक्या फोटो में कुछ कलाकारी भी की हुई है?
ये उतार तो कुछ नहीं रहा, क्योंकि ये बैठा हुआ है।
श्री महफूज जी की बात में कुछ दम दिख रहा है।
प्रणाम स्वीकार करें
शिवम् भाई कसरत दिमागी हो या शारीरिक आपने बस की कभी नहीं रही.......अपन तो बस कल की पोस्ट का इंतजार करेंगे.......
जवाब देंहटाएंपता त हम भी नहीं लगा पाते..लेकिन आज अख़बार में देख लिए थे इसीलिए बता सकते हैं कि ई लखनऊ में सेवई बनाने का दृश्य है..ठीक बोले ना??
जवाब देंहटाएंहमरा जवबवा रोक लीजिएगा...सब हो जाने के बाद देखाइएगा..नहीं तो लोग समझ जाएगा...
जवाब देंहटाएंमहफुस जी ने सही कहा है... बस फूस थोड़ी computerised है !
जवाब देंहटाएंमुझे भी इसका जवाब नहीं पता लग रहा है इसलिए कल की पोस्ट का ही इन्तेज़ार रहेगा , वैसे बबली जी का उत्तर मुझे सही लग रहा है लेकिन आपको एक बात और बतानी चाहिए की क्या इस चित्र में कंप्यूटर effects का भी प्रयोग हुआ है ?
जवाब देंहटाएंआपको पता है!
जवाब देंहटाएं--
हमें क्यों कष्ट देते हो?
बाजा बजा रहा है।
जवाब देंहटाएंगाना सुना रहा है।
हमारे ख्याल से तो ये बन्दा खपरैल बाँधने में जुटा है.....बाकी राम जाने या आप :)
जवाब देंहटाएंबेचारा गरीब अपनी झोपडी की छत को कस के बांधने मै मदद कर रहा है जी अपने साथियो की
जवाब देंहटाएंबेचारा गरीब अपनी झोपडी की छत को कस के बांधने मै मदद कर रहा है जी अपने साथियो की
जवाब देंहटाएंमहफूज जी की बात में कुछ दम दिख रहा है।
जवाब देंहटाएंshivam din bit gaya ab to javab de do.
जवाब देंहटाएंचचा जी तो बताइए दिए जवाब :)
जवाब देंहटाएं