भारतीय क्रिकेट हालांकि इन दिनों सबसे बड़े संकट 'आईपीएल विवाद' से जूझ रहा है, जिसके कम होने का कोई आसार नहीं दिखता। जन्मदिन से एक दिन पहले आईपीएल तीन का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने जाने से बेहतरीन तोहफा तेंदुलकर के लिए और कुछ नहीं हो सकता था। तेंदुलकर ने हालांकि इस जन्मदिन के जश्न को स्थगित कर दिया है क्योंकि अभी उनकी टीम को रविवार को आईपीएल का फाइनल खेलना है।
वह इस बार टूर्नामेंट में शानदार फार्म में हैं और उन्होंने अब तक 14 मैच में 570 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।
हम सब की ओर से सचिन कों जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं !
37 साल के हुए क्रिकेट के भगवान??? यार हम सभी को भगवान ही क्यो बना देते है,क्या हमारे भगवान की इतनी ही ओकात है????? सचिन महान है ठीक है, लेकिन भगवान......?
जवाब देंहटाएंमैं भी राज भाटिया जी की बात को ही आगे बढ़ा रही हूँ। भगवान का अर्थ क्या होता है यह भी तो पहले जान लेना चाहिए। यदि देश में ऐसे ही भगवान बन गए तो फिर जिन के कारण वैज्ञानिक प्रगति होती है, जिन साहित्यकारों के कारण देश को एक दिशा मिलती है आदि आदि को आप क्या संज्ञा देंगे?
जवाब देंहटाएंआप दोनों की भावनाओ का आदर करता हूँ पर केवल इतना कहना चाहता हूँ कि अगर भारत में क्रिकेट का खेल क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक धर्मं के सामान है तो सचिन उस धर्मं के भगवान् है !
जवाब देंहटाएं