सदस्य

 

शनिवार, 16 अक्तूबर 2010

हैप्पी बर्थडे चाचा कलाम !!

कल हम सब के चहेते, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ..पी.जे.अब्दुल कलाम का जन्मदिन था
पर नेट की समस्या के कारण समय पर पोस्ट नहीं कर पाए !
खैर, देर आमद .... दुरुस्त आमद !

डॉ..पी.जे.अब्दुल कलाम का जन्म तमिलनाडु में १५ अक्टूबर सन १९३१ को हुआ थाडॉ. .पी.जे.अब्दुल कलाम सन २००२ से २००७ तक भारत के राष्ट्रपति रहे हमारे देश के राष्ट्रपति बनने से पहले डॉ..पी.जे.अब्दुल कलाम इसरो में साइंटिस्ट भी रहे हैहमारे देश में डॉ.कलाम को 'मिसाईल मैन ऑफ़ इंडिया' के नाम से भी जाना जाता हैडॉ.कलाम ने भारत में स्पेस टेक्नोलोजी में महत्वपूरण योगदान दियासन १९९८ में भारत में पोखरण परमाणु परीक्षण के समय डॉ.कलाम ने अहम् भूमिका अदा की। आज भी डॉ.कलाम अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई में प्रोफ़ेसर है और भारत के विभिन्न रिसर्च संस्थानों में भी समय समय पर अपने विचारो और ज्ञान से छात्रो को मार्गदर्शित करते रहते हैं।

डॉ.कलाम ने अपनी पढाई के लिए एक अखवार विक्रेता का कार्य भी किया इस बात का विवरण उन्होने अपनी पुस्तक "A Boy and His Dream" में किया हैडॉ.कलाम ने काफी प्रेणादायक पुस्तके भी लिखी हैं, उन्होने अपनी पुस्तक "Wings Of Fire" में भारतीय युवको को मार्गदर्शित किया हैउन्होने अपनी पुस्तक "Guiding Souls Dialougues on the Purpose of Life" में अपने अध्यात्मिक विचारो का विवरण किया हैडॉ.कलाम तमिल भाषा में कविता भी लिखते हैं


डॉ.कलाम ने "Madras Institute Of Technology " से Areonautical Engineering से Graducation कीडॉ.कलाम ने भारत के प्रथम "Satellite Launch Vehicle(SLV-III)" के Project दिरेक्टोर के पद पर भी काम किया हैइसके बाद डॉ.कलाम ने भारत की प्रमुख मिसाईल अग्नि और प्रथ्वी के विकास में भी Chief Executive की भूमिका अदा की हैडॉ.कलाम सन १९९२ से १९९९ तक "Department of Defence Research & Development" के प्रमुख वैज्ञानिक सलहाकार भी रहे हैडॉ.कलाम को अब तक ३० से भी अधिक विश्वविद्यालय Doctrate की उपाधि प्रदान कर चुके हैं


भारत सरकार ने डॉ.कलाम को सन १९८१ में पदम् भूषण और सन १९९० में पदम् विभूषण की उपाधि से सम्मानित किया है और सन १९९७ में उनको इसरो में महत्वपूरण कार्यो और योगदान के लिए भारत रतन की उपाधि से भी सम्मानित किया है

डॉ.कलाम विज्ञानं द्वारा समाज की समस्याओ को दूर करने में विश्वास रखते हैडॉ.कलाम ने अपनी पुस्तक "इंडिया २०२०" में भारत को एक 'नालेज पॉवर' और विकसित देश बनने के एक्शन प्लान पर महत्व दिया हैडॉ.कलाम आज भी विज्ञानं के विकास कार्यो में समय समय पर अपना योगदान देते रहते हैं

उनका कहना है कि, "हम सबको सपने देखने चाहिए फिर उन सपनो को पूरा करने के लिए मेहनत करनी चाहिए जब तक कि हमारे सपने पूरे हो जाए ।"
( साइंस ब्‍लॉगर्स असोसिएशन से साभार )
-------------------------------------------------------------------------------------------------
डॉ..पी.जे.अब्दुल कलाम को सभी मैनपुरी वासीयों की ओर से जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाईयां और शुभकामनयें !

4 टिप्‍पणियां:

  1. जन्म दिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाये श्री कलाम साहब को ...कलाम साहब इस देश के सच्चे और इमानदार राष्ट्रपतियों में से एक हैं हम उनको हरदिन हार्दिक नमन करते हैं ...राष्ट्रपति के पद के लायक थे और हैं श्री कलाम साहब...

    जवाब देंहटाएं
  2. मेरी तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ऐ.पी.जे.अब्दुल कलाम को जन्मदिन की बधाई | मेरे हिसाब से वो सबसे योग्य और सबसे सक्रीय राष्ट्रपति थे जो लोग पहले उनके राजनिती में कम जानकारी पर चिंता जाहिर करते थे वही उनके राजनितिक फैसलों कि सराहना करने लगे |उनके राष्ट्रपति बनाने से पहले हम ये नहीं सोच सकते थे कि राष्ट्रपति भी देश सेवा और बच्चो तथा युवाओ को प्रोत्साहित करने जैसे कम कर सकता है | हमें उनका जन्मदिन याद दिलाने के लिए धन्यवाद |

    जवाब देंहटाएं
  3. पूर्व राष्ट्रपति को जन्म दिन पर हार्दिक बधाई आप माध्यम बने बहुत-बहुत धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  4. हमारी ओर से भी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    ................
    ..आप कितने बड़े सनकी ब्लॉगर हैं?

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter