



सिर्फ़ बात कहनी थी ................................ गेट वेल सून .............सर जी !!
सादर आपका
शिवम् मिश्रा
मैनपुरी ,
उत्तर प्रदेश !
पूरे दिन में हमारे साथ जो जो होता है उसका ही एक लेखा जोखा " बुरा भला " के नाम से आप सब के सामने लाने का प्रयास किया है | यह जरूरी नहीं जो हमारे साथ होता है वह सब " बुरा " हो, साथ साथ यह भी एक परम सत्य है कि सब " भला " भी नहीं होता | इस ब्लॉग में हमारी कोशिश यह होगी कि दिन भर के घटनाक्रम में से हम " बुरा " और " भला " छांट कर यहाँ पेश करे |
हा हा ...रिअली क्यूट! :)
जवाब देंहटाएंGet well soon Paabla Ji.
पाबला जी स्वास्थ्य लाभ कर रहें हैं।
जवाब देंहटाएंशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
देखिए सिवम बाबू, पंडित अरविंद मिश्र जी को टोके थे हम कि ऊ पाबला जी को सरदार कह दिए थे..जबकि पाबला जी असरदार आदमी हैं... आप बोले हैं जल्दी अच्छा हो जाइए… अरे भाई ऊ बुरा कब थे जो अच्छा हो जाएँ... याद कीजिए मुन्ना भाई!! पाब्ला जी से बात हुआ, त ऊ बोले जिंदा हूँ… समझे में नहींआता है कि लोग का ग्रामर का हो गया है, जिंदा हूँ नहीं उसताद जिंदादिल हूँ बोलिए… पता नहीं, ढेर पढे लिखे नहीं न हैं,एही से आप लोग का बात समझने में कंफुजिया जाते हैं.... बाकी बहुत क्युट पोस्ट है!!!
जवाब देंहटाएंपाबला जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ!
जवाब देंहटाएंस्वास्थ्य लाभ की कामना कामना करता हूँ....
जवाब देंहटाएंपाबला जी के शीघ्र चंगे होने की कामना करता हूँ
जवाब देंहटाएंशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
जवाब देंहटाएंशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
जवाब देंहटाएंआकस्मिक दुर्घटना से उपजे अवसाद के क्षणों में आप सभी की मंगलकामनायों से मुझे बेहद संबल मिला है,
जवाब देंहटाएंआपकी शुभेच्छायों हेतु पाबला परिवार कृतज्ञ है.
स्नेह बनाए रखिएगा
Get well soon Sir!
जवाब देंहटाएंपाबला जी..!!
जवाब देंहटाएंआपसे नया नया ही परिचय हुआ है पर जिस तरह के आप हैं तो आपसे रिश्ता सीधे ही अपनेपन की गली से गुजरने लगता है.. चौंकाने जैसा घटनाक्रम हुआ आपके साथ.. वैसे बड़ी बात कहना फ़िज़ूल होगा, बस अपनी समस्या में ह्रदय से मुझे अपना समझिएगा.. अतिशीघ्र ठीक होकर फिर से हम में पहले ही की तरह से मिल जाएँ आप.. साथ ही ख़ुशी भ है की कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया.. बेटी सही सलामत है इसकी भी अत्यंत ख़ुशी है.. !!..शुभकामनायें..!! .....जोगी.....