हर साल 1 जुलाई को पूरी दुनिया सेलिब्रेट करती है इंटरनेशनल जोक डे। यानी हंसने-हंसाने का एक खास दिन। तो फिर हो जाए तैयारी इस फनी सेलेब्रेशन की..!
नहीं चाहिए पैसे, नहीं चाहिए गिफ्ट, मिठाइयां, चॉकलेट। बस मुझे चाहिए तो केवल प्यारे-प्यारे जोक्स, जो हंसा दें जी भर के और कर दे मस्ती से सराबोर। तुम भी इस बात से तो जरूर सहमत होगे। सचमुच, जब कभी मोबाइल सेट पर जानदार जोक्स पढ़ने को मिलते हैं, तो आप चाहते हैं कि उसे जल्द से जल्द सबको पढ़ा दें।
इसको पढ़ाया, उसको पढ़ाया, मम्मा-पापा, जाने-अनजाने दोस्त, हर किसी को वह मैसेज हम तुरंत भेज देते हैं। क्यों? हंसने-हंसाने के लिए न।
वैसे, डोंट यू थिंक कि जहां इतने सारे प्राब्लम्स हैं, ऐसे माहौल में हर कोई थोड़ा कूल हो जाए, तो हो सकते हैं बड़े बदलाव। और यह सब हो सकता है खूब हंसने-हंसाने की आदत डालने से। आफ्टर ऑल लाफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन। खैर, नो सीरियस बातें। बस इतना कहेंगे कि लाफ, लाफ..लाफ लाउडली।
[लाफ्टर के फास्टर फैक्ट्स]
* जोक के कॉन्सेप्ट को जन्म दिया एंशिएंट ग्रीस के बाशिंदे पालामेडस ने।
* कॉमेडी क्लब भी सबसे पहले शुरू हुआ ग्रीस में। यह समय था 350 बीसी का। इस कॉमेडी क्लब का नाम था 'ग्रुप ऑफ सिक्सटी'।
* हंसना-हंसाना इम्यून सिस्टम को करता है दुरुस्त। इम्यूनोग्लोबिंस, नेचुरल किलर सेल्स और टी सेल्स में होता है इजाफा। दरअसल, इन्हीं के बदौलत हमारी बॉडी इन्फेक्शन और ट्यूमर्स से फाइट कर सकती है।
* जापानी कहावत है हंसी के साथ समय गुजारने का अर्थ है ईश्वर के साथ समय गुजारना। यानी हंसी में है सबसे बड़ी खुशी।
* अमेरिकी मोटिवेटर अर्नाल्ड ग्लासगो के मुताबिक, लाफ्टर एक दवा है, जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। तुमने देखा कि जोक केवल फन और मस्ती के लिए नहीं होते, ये वास्तव में मदद करते हैं हमें मेडिकली और इमोशनली फिट करने में।
तो फिर सब मिल कर जोर से बोलो हैप्पी जोक डे !!
अच्छी जानकारी.
जवाब देंहटाएंहैप्पी हैप्पी जोक डेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडेडे
जवाब देंहटाएंहाहाहाहाहाहाहाहाहा हाहाहाहाहाहाहाहाहा हाहाहाहाहाहाहाहाहा हाहाहाहाहाहाहाहाहा हाहाहाहाहाहाहाहाहा हाहाहाहाहाहाहाहाहा हाहाहाहाहाहाहाहाहा हाहाहाहाहाहाहाहाहा हाहाहाहाहाहाहाहाहा हाहाहाहाहाहाहाहाहा हाहाहाहाहाहाहाहाहा हाहाहाहाहाहाहाहाहा हाहाहाहाहाहाहाहाहा
औऱजिनल हंसी है। हाहाहाहाहाहा
यह क्या भाई, सूखा सूखा ही टरका दिया। एक भी जोक नहीं चिपकाया। ये तो कोई बात नहीं हुई?
जवाब देंहटाएंस्वस्थ रहने के लिए हँसना भी बहुत जरूरी है!
जवाब देंहटाएंएक बोलने वाला तोता राह चलते एक आदमी देख, जोर से हँसता और कहता साला जोकर आ गया ! आदमी ने उसके मालिक से शिकायत की और तोते की डांट पडवा दी और वार्निंग दी कि भविष्य में वह ऐसा नहीं कहे !
जवाब देंहटाएंएक दिन वह आदमी उधर से निकला तो तोता चुपचाप बैठ रहा कुछ नहीं बोला ..
आदमी ने थोडा दूर जाकर मुड़ कर तोते को देखा तो तोता हँसते हुए बोला ...
समझ तो तू गया ही होगा ...हा ...हा...हा...हा.....
अच्छी जानकारी.....
जवाब देंहटाएंarranged marriage is ; " while u r walking un4tunately a snake bites u "
but love marriage : " goin to the snake & saying : kat le , kat le "
:):)
सिर्फ़ एक ही दिन क्यो जी ???
जवाब देंहटाएंबढ़िया जानकारी । लेकिन खाली जोक डे बोलने से क्या होगा । अरे भाई एक आध जोक तो सुना देते ।
जवाब देंहटाएंबढिया जानकारी दी आपने
जवाब देंहटाएंहमें तो पता भी नहीं था।
बस हर दिन को झोंक डे समझ कर
कुछ न कुछ झोंक देते हैं:)
आपकी पोस्ट अच्छी ही नही वरन बहुत ही अच्छी है.. मुझे तो जापान की कहावत भी खूब अच्छी लगी ....जिसमे कहा गया है की जितना हँसे उतना ईश्वर के साथ रहे...
जवाब देंहटाएंchutkula-rahit post, hasya ko itna gambhir banakar pesh karna bakol Atal ji "achhi baat nahi hai..."
जवाब देंहटाएंAre jokes day, Bina jokes ka apne palla cchad liya. 2-4 jokes bhi likh diye hote.
जवाब देंहटाएं