आईएएफ ने एक बयान में कहा, 'सशस्त्र बल के सम्मानित रैंक की स्वीकृति अधिनियम के अंतर्गत भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति से सचिन रमेश तेंदुलकर को भारतीय वायुसेना के 'ग्रुप कैप्टन' रैंक से नवाजने की सिफारिश की गई है।' बयान में कहा गया, 'आईएएफ से उनके [सचिन] जुड़ने से युवा पीढ़ी वायुसेना से जुड़कर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित होंगे।' उधर मास्टर ब्लास्टर ने भी कहा कि वह आईएएफ परिवार से जुड़कर गौरवांवित महसूस करेंगे।
तेंदुलकर ने लंदन में बयान में कहा, 'यह बहुत बड़े सम्मान की बात है कि मुझे आईएएफ के ग्रुप कैप्टन के पद से सम्मानित करने लायक समझा गया। एक भारतीय होने के नाते मुझे वायुसेना से जुड़कर गर्व होगा और मैं इस सेना का ब्रांड एंबेसडर बनकर पूरा योगदान दूंगा।' वैसे अब तक कुल मिलाकर 21 लोगों को आईएएफ ने सम्मानित रैंक से नवाजा है लेकिन तेंदुलकर पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें यह सम्मान देने की सिफारिश की गई है। वर्ष 2008 में विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को प्रादेशिक सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के सम्मानित रैंक से नवाजा गया था। रिकार्डो के बादशाह सचिन तेंदुलकर ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कुल 93 रिकार्ड अंतरराष्ट्रीय शतक ठोके हैं और वह इन दोनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
इस लिए अब कुछ दिनों में अगर आपको सचिन यह कहते दिखें तो चौकना नहीं ........." 'ग्रुप कैप्टन' तेंदुलकर रिपोर्टिंग सर ! "
ग्रुप कैप्टेन सचिन रमेश तेंदुलकर को इस उपलब्धि पर हम सब की बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंका मालूम काहे बिस्वास नहीं होता सचिन के ऊपर... सोले फिलिम का डायलॉग याद आ जाता है, “हम काम सिर्फ पैसों के लिए करते हैं ठाकुर!”
जवाब देंहटाएंसचिन तेंदुलकर को बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंसचिन तेंदुलकर को इस शानदार उपलब्धि के लिए ढेर सारी बधाइयाँ!
जवाब देंहटाएंtendulkar ki uplabdhiyon ki suchi me ijafa.
जवाब देंहटाएंसचिन तेन्दुलकर को इस उपलब्धी पर ढेरों बधाई!!!
जवाब देंहटाएंमेरी भी शुभकामनाएँ क्रिकेट के इस पुरोधा तक पहुँचा दें!
जवाब देंहटाएंसलिल भाई, हो सकता है कि आप काफी हद तक सही हो पर फिर भी मैं यही कहता हूँ कि सचिन अपने देश के मौजूदा नेताओ से लाख गुना बहेतर है | इस लिए उन को यह सम्मान मिलना ही चाहिए !
जवाब देंहटाएं