सदस्य

 

सोमवार, 21 जून 2010

अगर यही आपके साथ हो तो क्या करेंगे आप ....??


गुजरात के भुवा गांव के लोग रविवार, 20 जून को उस वक्त सकते में आ गए, जब शेर व्यस्त रहने वाली सड़क पर आ गया। गिर अभयारण्य से सटे इस गांव के लोगों के लिए यह एक अनोखी मुलाकात रही।






सच में अगर ऐसा ही कुछ आपके साथ हो तो क्या करेंगे आप ??

ज़रा सोचे और बताएं ................. आपके जवाबो का इंतज़ार रहेगा !!

13 टिप्‍पणियां:

  1. हा हा हा . शिवम भाई , अब ऐसे में हम क्या करेंगे .........जो भी करना वो शेर को ही करना है ...हमें तो बस देखना है कि वो क्या करेगा ।

    जवाब देंहटाएं
  2. हम तो तस्वीर देख कर ही काँपने लगे। अब आप ही सोच लीजिये हम क्या करेंगे जो करेगा शेर ही करेगा। आभार।

    जवाब देंहटाएं
  3. शेर अच्छा हुआ त दाद देंगे... लेकर चला जाएगा … नहीं त हूट करके भगा देंगे!!

    जवाब देंहटाएं
  4. अगर शेर ने सोचने का मोका दिया तो?? देखे गे कि यह शेर कही आक्र्मण तो नही करने वाला, फ़िर उसे तंग किये बिना आगे निकल जायेगे, लेकिन किसी भी तरह इस पर नजर रखे गे, ओर जल्दी ही इस की सुचना पुलिस को देगे

    जवाब देंहटाएं
  5. हम क्या कर सकते हैं?...जो कुछ भी करेगा...शेर ही करेगा

    जवाब देंहटाएं
  6. मेरी तो पैंट आगे से गीली और पीछे से तो पिली हो जाएगी..... ही ही ही ही ही ही ....

    जवाब देंहटाएं
  7. शुक्र है!
    चिड़ियाघर की कैद से बाहर तो आया!

    जवाब देंहटाएं
  8. sher bhi to darata hoga aadmi se.... kya nahin ? aadami se khoonkhaar koi aur hai kya ????

    जवाब देंहटाएं
  9. पहले तो उसे ठंडा पानी पिलायेंगें, फिर चाय नाश्ता के लिये पूछेंगें, औपचारिकता तो करनी ही होती है।
    उसके बाद उसे गाडी या बाईक पर बैठा कर उसके घर तक छोड आयेंगें जी:-)
    आपने भी क्या कमाल का प्रश्न पूछा है!!!

    प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  10. अपन ठहरे कमज़ोर काया के आदमी...इसलिए शेर खुद ही दया करके छोड़ देगा.हाँ इन बाकी तीनों का भगवान(शेर)मालिक है?
    www.jugaali.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter