पूरे दिन में हमारे साथ जो जो होता है उसका ही एक लेखा जोखा " बुरा भला " के नाम से आप सब के सामने लाने का प्रयास किया है | यह जरूरी नहीं जो हमारे साथ होता है वह सब " बुरा " हो, साथ साथ यह भी एक परम सत्य है कि सब " भला " भी नहीं होता | इस ब्लॉग में हमारी कोशिश यह होगी कि दिन भर के घटनाक्रम में से हम " बुरा " और " भला " छांट कर यहाँ पेश करे |
सदस्य
शनिवार, 6 जून 2009
"नीला तारा "
ठीक पच्चीस साल पहले एक आग को बुझाने के लिए दवानल फैला दिया गया और वह दवानल हजारो निर्दोषों और दोषियों को निगल गया । उसमे एक थी श्रीमती इंदिरा गाँधी भी ।
हाँ मैं बात कर रहा हूँ ओपरेशन ब्लू स्टार की । जो एक बहुत बड़ी राजनितिक भूल साबित हुआ था । सेना को पवित्र स्वर्ण मन्दिर में मय टैंको के घुसा दिया गया एक भिंडरावाले को मारने के लिए जिसे ताकत राजनीतिज्ञों ने दी अपने विरोधियों को नीचा दिखने के लिए ।
भिंडरावाले को संत कहा जाने लगा तमाम नेता ,धार्मिक गुरु ,पत्रकार उसके दरवार में हाजिरी लगाने लगे । खालिस्तान की मांग चरम पर पहुच गई । शांत पंजाब आतंक की आग में धधकने लगा । हजारो निर्दोष मारे गए । जख्म आज भी नही भरे है पच्चीस साल बाद भी
एक चौथाई शताब्दी बीत गई लेकिन सबक आज भी नही लिया दुनिया ने , आज भी लादेन जैसे पैदा कर दिए जाते है फ़िर ओपरेशन चलाये जाते है और कौमों को कठघरे में खड़ा कर दिया जाता है ।
आइये पच्चीस साल बाद उन बेबकूफियों पर आसूं बहाए जो पच्चीस साल पहेले की गई और आज भी की जा रही है । जिसकी आग में इंदिरा गाँधी ,जनरल वैद्द्य जैसे कई लोग, जिनकी देश को जरूरत थी, भी जल कर ख़ाक हो गए ।
नीला तारा की विवेचना होनी चाहिए सरकारी श्वेत पत्र के आलावा|
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
मेरा परिचय
मेरे अन्य ब्लॉग
ब्लॉग आर्काइव
-
▼
2009
(393)
-
▼
जून
(19)
- माया ही माया ........सब माया है !!!!!!
- Business News :- Sensex could trade at 30,000 in 3...
- साइना ने जीता इंडोनेशियन ओपन
- कुत्ते
- " फादर'स डे "
- साँप
- मै ढूंढता हूँ
- गिरगिट बड़ा या नेता ??????
- १० जनपथ --------- आगे जहाँ और भी है.....????
- कलावती को भूले राहुल लाला ....पर क्यों भला ???
- रिलायंस ........... बद से बदतर |
- मृत्यु का बुलावा जब भेजेगा तो आ जाऊँगा....
- गाँव का नाम थियेटर मोर नाम हबीब
- हिंदी मंचो के कविसूर्य श्रद्धेय श्री ओम प्रकाश 'आद...
- जूते की अभिलाषा
- "नीला तारा "
- " दर्द ,प्राइवेट नौकरी का"
- छत्तों पे अब नही दिखते नोशेरवां......
- आसमान नहीं जीत लाये राहुल...
-
▼
जून
(19)
बिलकुल ठीक,सहमत हूँ आपसे ।
जवाब देंहटाएंshaandaar lekh
जवाब देंहटाएंधन्यवाद याद दिलाने के लिए
जवाब देंहटाएंऐसे पलों को भूलना अब ज़रूरी है ...
जवाब देंहटाएं27 साल बाद इतिहास दुहराया जा रहा है!
जवाब देंहटाएंआपकी यह पोस्ट आज के (०६ जून, २०१३) ब्लॉग बुलेटिन - ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार पर प्रस्तुत की जा रही है | बधाई
जवाब देंहटाएंराजनीति में ऐसे मंज़र बारबार देखने को मिलते हैं
जवाब देंहटाएं