पूरे दिन में हमारे साथ जो जो होता है उसका ही एक लेखा जोखा " बुरा भला " के नाम से आप सब के सामने लाने का प्रयास किया है | यह जरूरी नहीं जो हमारे साथ होता है वह सब " बुरा " हो, साथ साथ यह भी एक परम सत्य है कि सब " भला " भी नहीं होता | इस ब्लॉग में हमारी कोशिश यह होगी कि दिन भर के घटनाक्रम में से हम " बुरा " और " भला " छांट कर यहाँ पेश करे |
सदस्य
शनिवार, 13 जून 2009
१० जनपथ --------- आगे जहाँ और भी है.....????
दलित महिला लोकसभा अध्यक्ष, महिला राष्ट्रपति और अल्पसंख्यक वर्ग से प्रधानमंत्री। क्या ये उपलब्धियां हमारे मज़बूत लोकतांत्रिक ढ़ांचे का परिणाम है? कई बार कोई भी इन तथ्यों के सामने खुश हो जाएगा, मैं भी खुश हूं। लेकिन, इन सबके पीछे छिपे बड़े सवाल परेशान करना नहीं छोड़ते। मैं वैयक्तिक रुप से मनमोहन सिंह का सम्मान करता हूं, लेकिन यहां बड़ा सवाल ये है कि क्या दुनिया के इस सबसे बड़े लोकतंत्र को जनता का चुना हुआ प्रधानमंत्री नहीं मिल सकता? बिना कोई चुनाव जीते कोई इस देश में सत्ता की सबसे ऊंची कुर्सी तक पहुंच सकता है, तो ये लोकतंत्र की जीत से ज्यादा एक वफादार की वफादारी का सुफल है। एक बात साफ कर दूं कि मैं आडवाणी जी के कमज़ोर और मज़बूत की बहस में यकीन नहीं करता। महिला राष्ट्रपति की कहानी भी अलग नहीं, ये भी एक मास्टर स्ट्रोक की तरह आया था। हालांकि, हमारा संवैधानिक ढ़ांचा राष्ट्रपति के चयन में सत्ता पॿ का बोलबाला बताता है, लेकिन बात इसपर भी टिकी होती है कि किसे चुना जा रहा है? किसी की योग्यता पर सवाला नहीं, लेकिन सवाल नीयत का है। इसे कहीं से भी महिला सशक्तिकरण समझने की भूल न करें। ये जादूई टोपी से निकले एक नाम की तरह था। महिला लोकसभा अध्यक्ष की तरफ आते हैं। फिर वही सवाल कि क्या पहले दलित और महिला स्पीकर के लिए हम देश की सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी प्रमुख की जादूई टोपी से एक नाम निकलने के मोहताज हैं?अगर कोई दूसरा नाम निकल जाता तो। मीरा कुमार को इस कुर्सी पर क्या स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा ने पहुंचाया है, नहीं। इसके पीछे उनकी विरासत और वफादारी का पारितोषिक है। यहां भी मैं योग्यता की बात नहीं करता, ये मुद्दा आप लोगों पर छोड़ता हूं। क्या आपको लगता है कि ये तीनों शीर्ष पर बैठे सम्मानित व्यक्ति कभी भी किसी मुद्दे पर 10 जनपथ के आगे सोच पाएगें या बोल पाएगें?
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
मेरा परिचय
मेरे अन्य ब्लॉग
ब्लॉग आर्काइव
-
▼
2009
(393)
-
▼
जून
(19)
- माया ही माया ........सब माया है !!!!!!
- Business News :- Sensex could trade at 30,000 in 3...
- साइना ने जीता इंडोनेशियन ओपन
- कुत्ते
- " फादर'स डे "
- साँप
- मै ढूंढता हूँ
- गिरगिट बड़ा या नेता ??????
- १० जनपथ --------- आगे जहाँ और भी है.....????
- कलावती को भूले राहुल लाला ....पर क्यों भला ???
- रिलायंस ........... बद से बदतर |
- मृत्यु का बुलावा जब भेजेगा तो आ जाऊँगा....
- गाँव का नाम थियेटर मोर नाम हबीब
- हिंदी मंचो के कविसूर्य श्रद्धेय श्री ओम प्रकाश 'आद...
- जूते की अभिलाषा
- "नीला तारा "
- " दर्द ,प्राइवेट नौकरी का"
- छत्तों पे अब नही दिखते नोशेरवां......
- आसमान नहीं जीत लाये राहुल...
-
▼
जून
(19)
पहले तो मैं आपका तहे दिल से शुक्रियादा करना चाहती हूँ कि आपको मेरी शायरी पसंद आई! मेरे दूसरे ब्लॉग पर भी आपका स्वागत है!
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया पोस्ट है! जब कि मुझे राजनीती में कोई दिलचस्पी नहीं है पर आपका पोस्ट पड़कर अब काफी दिलचस्पी लेने लगी हूँ और जानकारी भी मिल रही है! लिखते रहिये!
आपने सही कहा...ये तीनों ही १० जनपथ के प्रति वफादार है और रहेंगे..!इसी वफादारी के कारण ही आज वे इस मुकाम पर पहुंचे है..यही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी भी है..!क्या वे कभी अपने मन मुताबिक काम कर पाएंगे?
जवाब देंहटाएं