अब कंप्यूटर पर काम करने वालों के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर इसका प्रयोग हम अपने पीसी या लैपटॉप पर करेंगे कैसे। तो इंतजार छोड़िए रुपये के सिंबल को यूनीकोड की स्वीकार्यता मिलने का और मौजूदा की-बोर्ड से ही इसके प्रयोग के लिए तैयार हो जाइए। मेंगलूर की एक कंपनी ने आपकी समस्या का हल खोजा है। कंपनी ने एक ऐसा फॉन्ट तैयार किया है जिसे डाउनलोड कर आप आज से ही इसका प्रयोग शुरू कर सकते हैं।
फोरेडियन टेक्नोलोजिज प्रा. लि. ने Rupee_Foradian.ttf नाम का एक फॉन्ट तैयार किया है जिसे कंपनी वेबसाइट http://blog.foradian.com से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ उन्नी कोरोथ ने कहा कि तकनीकी उन्नति के इस दौर में भारत सरकार द्वारा रुपये के सिंबल की व्यावसायिक उपलब्धता में एक साल से ज्यादा लगने की बात कहे जाने के बाद हमने इस विषय पर काम करने का फैसला किया और हमें इसमें जल्द सफलता भी मिल गई। कंपनी ने सबसे पहले सिंबल का वेक्टर इमेज तैयार किया और इसकी मैपिंग कर इसे 'ग्रेव एसेंट सिंबल' में परिवर्तित कर दिया।
सिंबल को की-बोर्ड के किस 'की' में डाला जाए इसके लिए ऐसी 'की' का चयन किया गया जिसका इस्तेमाल सबसे कम किया जाता हो। 'टैब-की' को इसके लिए सबसे मुफीद माना गया और सिंबल को इसी से मैप कर दिया गया।
कंपनी ने बताया कि फॉन्ट के ट्रायल वर्जन को जबरदस्त रिस्पांस मिला और एक घंटे में 11 सौ बार इसे डाउनलोड किया गया। जब डाउनलोड पांच हजार के पार हो गया तब कंपनी ने इसके फुल वर्जन पर काम करना शुरू किया। फॉन्ट की पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हो इसके लिए डाउनलोड की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।
कैसे करें फॉन्ट डाउनलोड
1. सबसे पहले कंप्यूटर पर
http://blog.foradian.com टाइप करें।
2. वेबसाइट से Rupee_Foradian.ttf फाइल डाउनलोड करें।
3. डाउनलोडेड फाइल को कॉपी कर कंट्रोल पैनल फोल्डर के अंदर फॉन्ट्स फोल्डर में पेस्ट कर दें।
इसके साथ ही आप अपने पीसी पर रुपये के सिंबल का प्रयोग शुरू कर सकते हैं।
शिवम बाबू,
जवाब देंहटाएंआजे सबेरे अखबार में देखे अऊर बिना मुँह हाथ धोए लग गये डाउन लोड करने.. हो गया है अऊर कामो करता है.. आप त एकदम `एक लाख का बात बताए हैं..धन्यवाद!!
टाइप किये थे..लेकिन आया नहीं कमेंट में..
अभ्यास कर रहे हैं!
जवाब देंहटाएंवाह !
जवाब देंहटाएंहमने भी डाउनलोड कर लिया है ...आभार नयी जानकारी देने के लिए...शुक्रिया !!
जानकारी के लिए शुक्रिया ...
जवाब देंहटाएंऔर जो इस Rupee_Foradian.ttf फाइल को डाउनलोड नही किया होगा उसे यह नही दिखेगा.
जवाब देंहटाएंजानकारी के लिये धन्यवाद.