सदस्य

 

गुरुवार, 6 मई 2010

लो जी आ गयी - जेटाबाइट्स यानी डिजिटल माप की सबसे बड़ी इकाई


जेटाबाइट्स को डिजिटल माप की सबसे बड़ी इकाई घोषित किया गया है। इससे पहले पेटाबाइट्स को सबसे बड़ी इकाई माना जाता था।

डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक एक जेटाबाइट्स, एक मिलियन पेटाबाइट्स [एक के बाद 21 शून्य] के बराबर होगी। डिजिटल सामग्री की यह नया माप उतनी सूचना के बराबर होता है, जिसे 75 बिलियन एपल आइपैड्स में संग्रहित किया जा सकता है। इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि यह माप दुनिया भर से सोशल नेटवर्किंग साइट पर लोगों द्वारा एक सदी तक भेजे जाने वाले संदेशों के बराबर है।

विशेषज्ञों के अनुसार, दिनोंदिन बढ़ती नेटवर्किंग साइट, आनलाइन वीडियो, डिजिटल फोटोग्राफी और मोबाइल फोन की संख्या के कारण इस इकाई की आवश्यकता पड़ी है।

5 टिप्‍पणियां:

  1. अजी थोडा ओर समझायो, अभी बात पल्ले नही पडी

    जवाब देंहटाएं
  2. राज भाई, जैसे gb होती है ना वैसे ही अब यह आई है जेटाबाइट्स, !!

    जवाब देंहटाएं
  3. भाई इस जानकारी को याद रखने की कोशिश करूंगा. मेरी सुई तो टेराबाइट पर ही अटकी पड़ी थी :)

    जवाब देंहटाएं
  4. ज़ेटाबाईट... डाटा सेंटर का साईज़ थोडा और कम हो जाएगा और यह अच्छा है...

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter