आज ३ जुलाई है ... आज का दिन समर्पित है ...
भारतीय सेना के दो महानायकों को ... यह दोनों महानायक आज भी हर सैनिक के
लिए प्रेरणा बने हुये है | आज इन दोनों की ही पुण्यतिथि है |
पहले महानायक हैं ...
अमर शहीद ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान,महावीर चक्र विजेता (मरणोपरांत) |
ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान (जन्म:15 जुलाई 1912 आज़मगढ़ – मृत्यु: 3
जुलाई 1948) भारतीय सेना के एक उच्च अधिकारी थे जो भारत और पाकिस्तान के
प्रथम युद्ध (1947-48)
में शहीद हो गये। उस्मान 'नौशेरा के शेर के' रूप में ज्यादा जाने जाते
हैं। वह भारतीय सेना के सर्वाधिक प्रतिष्ठित और साहसी सैनिकों में से एक
थे, जिन्होंने जम्मू में नौशेरा के समीप झांगर में मातृभूमि की रक्षा करते
हुए अपने प्राण गंवा दिए थे। मरणोपरांत उन्हें महावीर चक्र
से सम्मानित किया गया।
आज नौशेरा के शेर - ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की ७० वीं पुण्यतिथि पर हम सब उनको शत शत नमन करते है |
और दूसरे महानायक हैं ...
अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डे,परमवीर चक्र विजेता (मरणोपरांत) |
आज परमवीर अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डे की १९ वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हम सब उनको शत शत नमन करते है |
जय हिन्द !!
जय हिन्द की सेना !!
नमन वीरों को।
जवाब देंहटाएंआज सलिल वर्मा जी ले कर आयें हैं ब्लॉग बुलेटिन की २१०० वीं बुलेटिन अपने ही अलग अंदाज़ में ... तो पढ़ना न भूलें ...
जवाब देंहटाएंब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, कुछ इधर की - कुछ उधर की : 2100 वीं ब्लॉग-बुलेटिन “ , मे आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
नमन!
जवाब देंहटाएंरणबाँकुरों को नमन !
जवाब देंहटाएं