अभी ८ फरवरी की ही बात है ... कुछ लोगो के उकसाए जाने पर हम ने खुद को अपडेट करने की सोची ... और अपना फेसबुक अकाउंट खोला ... थोड़ी देर इधर उधर घुमने के बाद जब वापस जाने लगे तो देखा कि हमारे एक ब्लॉगर मित्र की फेसबुक दीवाल पर किसी जाने पहचाने के कुछ लिखा है ... पूरी जांच पड़ताल की तो पाया अरे यह तो अपने सलिल भाई है ... अरे वही चला बिहारी ब्लॉगर बनने वाले ... झट से ना हमने भी खुद तो उनसे वहाँ जोड़ने के लिए निवेदन कर लिया ... और उनकी प्रोफाइल देखने लगे ... जिस बात पर सब से पहले निगाह गई वह था उनका जन्मदिन ... जो कि ठीक ४ दिन बाद था यानी कि १२ फरवरी को ... यानी कि आज !!!!!
तो लीजिये महाराज ... इस हलकी हलकी ठण्ड में हमारी गरमा गरम बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
सलिल भाई ,
आपको क्या लगा ... हमको पता नहीं चलेगा ... धत्त महाराज ... क्या बात करते है आप भी !
हमारी ओर से जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक
बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
ज़माने से लगातार आपका टॉप टिप्पणीकार रहा हूँ...और आज आपने मना कर दिया हैटिप्पणी करने से.. ये तो असम्भव है!
जवाब देंहटाएंदेखिये मुझे इन बातों से सचमुच शर्म आती है.. ब्लश करने लगता हूँ मैं.. मैंने तो फेसबुक पर अपनी पूरी जन्मतिथि लिख रखी है वर्ष समेत.. देख लीजिये क्या मेरी उम्र इस सबके लायक है!!
आपके प्यार का आभार!!
सलिल भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंसलिल भाई
जवाब देंहटाएंमुझे भी देरी हुई माफ़ी दीजिये जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
वैसे पाबला जी को एक मेल कर दूंगा. आपके जन्म दिवस के बारे में.
हमारी ओर से जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक
जवाब देंहटाएंबधाइयाँ और शुभकामनाएं
भाई इस विजेट को हटा दे जब भी आप के ब्लाग पर दो तीन दिन से आता हुं तो यह अपने आप बजने लगता हे ओर बहुत बुरा लगता हे, हो सके तो बन्द कर दे, धन्यवाद
जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ और बहुत बहुत शुभकामनाएं ..
जवाब देंहटाएंसलिल जी आपको जन्म दिन की हर्दिक बधाई
जवाब देंहटाएंतुम जिओ हजारों साल
ओर साल में दिन हों पचास हज़ार
बताइए कितने हुए ? जितने हुए हों जीते रहिये शान से .......
सलिल जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये |
जवाब देंहटाएंलो जी सलिल जी ने भी वही बात कही जो जन्मदिन को ले कर सभी बड़े कहते है अभी जा कर उन्हें अपनी जन्मदिन वाली पोस्ट का लिंक देती हूं | उसे पढ़ने के बाद वो भी अगली बार से अपने जन्मदिन की पार्टी देंगे |
सलिल जी के ब्लॉग पर ऐसे कई पाठक नियमित रूप से आते हैं जो उस बिहारी बोली के जानकार नहीं हैं जिसमें उनकी पोस्ट लिखी होती है। अमानक भाषा-शैली में इस प्रकार का लेखन और उसके प्रेमियों की इतनी बड़ी तादाद शायद ही कहीं और मिले। सहजता और आकर्षण का जो अद्भुत तालमेल ओशो की वाणी में था,वही सलिल जी की लेखनी में है। उनका भावजगत जाने-अनजाने हमारा परिष्कार करता है। अनंत शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएंare aap to unka photo bhee lagayen hain ,,,hehehe ..pahile dikha hota yah blog to hum bhi uda liye hote...unko meri taraf se dher saari shubhkaamnayen...kuch kahi...aur bahut saari ankahi... :)
जवाब देंहटाएंहमारी तरफ से भी दोनों, याने सलिल भाई और उनके ब्लॉग, को जनम दिवस की ढेरों बधाईयाँ...
जवाब देंहटाएंनीरज
बाप रे!! इतने बड़े बड़े लोग, इतना आशीर्वाद बिखेर गये!! मुझे खुशी मिली इतनी की मन में न समाए..!!पलक बंद कर लूँ कहीं छलक ही न जाए!!
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं....
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ और बहुत बहुत शुभकामनाएं .
जवाब देंहटाएंबहुत ही बढिया ....एकदम्मे सन्नात भाई एकदम्मे सन्नाट ..ई अब समझ में आया ..सब फ़गुनिया मौसम का था ई कसूर वर्ना बहुत मासूम थे हमर हजूर । सलिल भाई को ..जबरजोर बधाई बधाई
जवाब देंहटाएंइनसे तो दिल्ली ब्लागर मीट मे मुलाक़ात हुई थी ... जन्म दिन की बहुत बहुत शुभ कामनाएँ....
जवाब देंहटाएंसलिल भाई को जबरदस्त...
जवाब देंहटाएंबोले तो झक्कास वाला और एकदम धूमधाम वाला बधाई....
अरे चचा जी का चर्चा यहाँ पर भी है :)
जवाब देंहटाएंवैसे चचा जी ये आपने कैसे कहा की "क्या मेरी उम्र इस सबके लायक है"
एकदम है...और मेरे पास इसे जस्टिफाई करने का रीजन भी है :)
एक बेहतरीन इंसान के जन्मदिन पर लिखी पोस्ट देर से देख पाया ! हम लोग खुश किस्मत हैं शिवम् जो अपने आपको सलिल के नज़दीक पाते हैं ! अच्छे और बढ़िया दिल नहीं मिलते आजकल, इन्हें संभाल कर रखना है !
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें भैया !