सदस्य

 

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011

रि - पोस्ट विजय दिवस पर विशेष

ऊपर दी गई इस तस्वीर को देख कर कुछ याद आया आपको ?

आज १६ दिसम्बर है ... आज ही के दिन सन १९७१ में हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था ... और बंगलादेश की आज़ादी का रास्ता साफ़ और पुख्ता किया था ! तब से हर साल १६ दिसम्बर विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है !

आइये कुछ और तस्वीरो से उस महान दिन की यादें ताज़ा करें !











आप सब को विजय दिवस की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

जय हिंद !!!

3 टिप्‍पणियां:

  1. सच , बहुत याद आया । कल से इन्ही यादों में खोये हैं । याद आ रहा है वो जीत का जश्न । साथ ही पाकिस्तान द्वारा बंगला देश में किये गए अत्याचार । कोई कैसे भूल सकता है ।
    लेकिन ज़ुल्मी को मूंह की खानी ही पड़ी । जयहिंद !

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter