सदस्य

 

रविवार, 6 मार्च 2011

एक जरुरी सूचना :- कल से ब्लोगिंग बंद

सभी दोस्तों को मेरा प्रणाम ... कल से ब्लोगिंग बंद कर रहा हूँ ... अब तक जो भी कहा सुना ... बुरा या भला नहीं जानता ... पर आप सब के प्यार के लिए धन्यवाद !

जानता हूँ १० -११ दिन बहुत अजीब लगेगा  ... पर उसके बाद कोई दिक्कत नहीं होगी ... यही उम्मीद है !!

16 टिप्‍पणियां:

  1. ये होली की भंग की तरंग अभी से शुरू हो गई क्या...

    अब तो राज भाटिया जी ने भी टंकी पर ताला लगा दिया है...

    मज़ाक एक तरफ...कुछ दिन का ब्रेक लो...आयोडेक्स मलो और काम पर लौटो...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  2. कल कहाँ आता है...निश्चिंत बैठे हैं...

    जवाब देंहटाएं
  3. 01 अप्रैल को लगने वाली पोस्ट, आज क्यूं दिख रही है?
    सीरियसली ऐसा है तो कारण भी बता देते जी

    प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  4. कल से ---यानि कभी नहीं छोड़ने वाले ।

    जवाब देंहटाएं
  5. अरे कही टंकी पर तो नही चढ रहे..... बसंती तो अब बुढी हो गई हे, चलिये १०,१२ दिन आरम कर ले फ़िर लोट के आ जाना... अरे हम आप का संगीत भी सहन कर लेगे.... लेकिन जाना नही, अगर टंकी पर चढाई हे तो बता देना हम मनाने आ जायेगे...

    जवाब देंहटाएं
  6. क्या बात है शिवम जी?
    हमें तो लग रहा है आप सीरियसली कह रहे हैं, कुछ कारण भी बताना चाहिये।

    जवाब देंहटाएं
  7. ब्लाग जगत मे चुट्टी? ये तो पहली बार सुना है कैज़ुअल लीव तो मिल सकती है लेकिन लम्बी छुट्टी नही। शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  8. मैं ज़रूरी काम में व्यस्त थी इसलिए पिछले कुछ महीनों से ब्लॉग पर नियमित रूप से नहीं आ सकी!
    उम्मीद करती हूँ कि आप जल्द ही ब्लॉगजगत में वापस आयेंगे!

    जवाब देंहटाएं
  9. har sarabi yahi kehata hai ki kal se nahi peene hai----aaj to jee bhar ke peene de---

    जवाब देंहटाएं
  10. कल कल करता बीत गया कल ,कल है फिर आने वाला.
    'मनसा वाचा कर्मणा'पर आयेंगे तो सब ठीक हो जायेगा.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter