"चाहे कोई कुछ भी कहे ... सच्चाई नहीं बदलती ...
चहेरो पर भले ही मुस्कान ... घावो की टीस नहीं
भूलती ... तुम हुकुमरान हो ... खूब सियासत करो ...
सच यह है ... कुछ बातें जनता कभी नहीं भूलती !!"
हाँ यह सच है कल मोहाली में सिर्फ एक क्रिकेट मैच खेला जाना है ... पर साथ साथ यह भी तो एक सच ही है कि जब जब बात हिंदुस्तान और पकिस्तान की हो ... कोई भी खेल सिर्फ एक खेल नहीं रह जाता बल्कि एक जंग बन जाता है !!
और जब बात जंग की हो ...
तो जीत से कम कुछ भी नहीं !!
तो जवानों आगे बड़ो और रोंद डालो दुश्मन को ...
ऐसा मारो कि फिर उठने न पाए ...
कुचल दो इसका फन कि फिर डसने न पाए ...
जय हिंद !!
मेरा राम ते तेरा मौला है,
जवाब देंहटाएंएइयो ते बस रौला है...
क्रिकेट को बस क्रिकेट ही रहने देते हुए गाया जाए- बुल्ला कि जाणा मैं कौण...
जय हिंद...
मुझे कनाडा से भी हारना मंजूर है… लेकिन…
जवाब देंहटाएंखेल को खेल की भावना से ङी लेना चाहिए!
जवाब देंहटाएं-
दो टीमों में से अक तो जरूर हारेगी!
-
हम भारतवासी तो यही कामना करते हैं कि भारत जीत जाए।
खेल खेल सा खेल खिलाड़ी, सबसे रख तू मेल खिलाड़ी ....यदि क्रिकेट को क्रिकेट ही रहने दिया जाए तो बेहतर है , मगर भारत-पाकिस्तान का नाम आते ही चारो ओर रोमांच पैदा हो जाता है स्वत: ....चलिए कुछ पल ही शेष है, देखते हैं आगे-आगे होता है क्या ?
जवाब देंहटाएंsuresh chiplunkar jee kee baat endorse karte hain!!
जवाब देंहटाएंक्रिकेट एक ऐसा खेल है जब लोग ये भूल जाते हैं कि वो हिन्दू हैं, मुसलमान हैं, ब्रह्मण हैं या आदिवासी... आज तो बस सब की धड़कन एक ही बात कहती है, भारत जीत जाए बस.... :) आज हम सब, भारतीय जैसा व्यवहार कर रहे हैं, क्रिकेट के बहाने से सही, कम से कम ये एहसास तो जिंदा है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं और एक हैं....
जवाब देंहटाएंवैसे न ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम हमारी दुश्मन है न ही ये एक जंग....
वो तो एक पिद्दी सी प्रतिद्वंदी है.....और ये एक चिन्नी-मिन्नी सा सेमीफाईनल.....
हम जीतेंगे और जीत के रहेंगे........
इन्कलाब जिंदाबाद.....
वन्दे मातरम.....
वीर तुम बढे चलो...
जवाब देंहटाएंdusman hamesha dusman hota hai....
जवाब देंहटाएंaur mauka parast dusman ho to kahana hi kiya ..........
jai baba banaras........
हुरररररररररे!!!!!! हम जीत गए!!!!!!!!!
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत मुबारक हो!!! सबको मुबारक हो!!! पाकिस्तान को भी मुबारक हो!!! :-) :-) :-) :-) :-)
धूम-धूम धडाम-धडाम धम्म-धम्म टूंश, फूंश, भड-भड-भड-भड... धिनशा-धिनशा.... फटाक-फटाक... धडाम-धडाम... ठाँ-ठाँ-ठाँ-ठाँ
[यह वोह बम्ब-पठाखे हैं जो रात जलाएं हैं :-) :-) :-) ]