सदस्य

 

मंगलवार, 29 मार्च 2011

यह कोई खेल नहीं एक जंग है ...

"चाहे कोई कुछ भी कहे ... सच्चाई नहीं बदलती ... 

चहेरो पर भले ही मुस्कान ... घावो की टीस नहीं 

भूलती ... तुम हुकुमरान हो ... खूब सियासत करो ... 

सच यह है ... कुछ बातें जनता कभी नहीं भूलती !!"


हाँ यह सच है कल मोहाली में सिर्फ एक क्रिकेट मैच खेला जाना है  ... पर साथ साथ यह भी तो एक सच ही है कि जब जब बात हिंदुस्तान और पकिस्तान की हो ... कोई भी खेल सिर्फ एक खेल नहीं रह जाता बल्कि एक जंग बन जाता है !! 


और जब बात जंग की हो  ... 

तो जीत से कम कुछ भी नहीं  !!

तो जवानों आगे बड़ो और रोंद डालो दुश्मन को  ...


ऐसा मारो कि फिर उठने न पाए ...


कुचल दो इसका फन कि फिर डसने न पाए ... 


जय हिंद !! 

9 टिप्‍पणियां:

  1. मेरा राम ते तेरा मौला है,
    एइयो ते बस रौला है...

    क्रिकेट को बस क्रिकेट ही रहने देते हुए गाया जाए- बुल्ला कि जाणा मैं कौण...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  2. मुझे कनाडा से भी हारना मंजूर है… लेकिन…

    जवाब देंहटाएं
  3. खेल को खेल की भावना से ङी लेना चाहिए!
    -
    दो टीमों में से अक तो जरूर हारेगी!
    -
    हम भारतवासी तो यही कामना करते हैं कि भारत जीत जाए।

    जवाब देंहटाएं
  4. खेल खेल सा खेल खिलाड़ी, सबसे रख तू मेल खिलाड़ी ....यदि क्रिकेट को क्रिकेट ही रहने दिया जाए तो बेहतर है , मगर भारत-पाकिस्तान का नाम आते ही चारो ओर रोमांच पैदा हो जाता है स्वत: ....चलिए कुछ पल ही शेष है, देखते हैं आगे-आगे होता है क्या ?

    जवाब देंहटाएं
  5. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जब लोग ये भूल जाते हैं कि वो हिन्दू हैं, मुसलमान हैं, ब्रह्मण हैं या आदिवासी... आज तो बस सब की धड़कन एक ही बात कहती है, भारत जीत जाए बस.... :) आज हम सब, भारतीय जैसा व्यवहार कर रहे हैं, क्रिकेट के बहाने से सही, कम से कम ये एहसास तो जिंदा है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं और एक हैं....
    वैसे न ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम हमारी दुश्मन है न ही ये एक जंग....
    वो तो एक पिद्दी सी प्रतिद्वंदी है.....और ये एक चिन्नी-मिन्नी सा सेमीफाईनल.....

    हम जीतेंगे और जीत के रहेंगे........
    इन्कलाब जिंदाबाद.....
    वन्दे मातरम.....

    जवाब देंहटाएं
  6. dusman hamesha dusman hota hai....


    aur mauka parast dusman ho to kahana hi kiya ..........

    jai baba banaras........

    जवाब देंहटाएं
  7. हुरररररररररे!!!!!! हम जीत गए!!!!!!!!!

    बहुत-बहुत मुबारक हो!!! सबको मुबारक हो!!! पाकिस्तान को भी मुबारक हो!!! :-) :-) :-) :-) :-)


    धूम-धूम धडाम-धडाम धम्म-धम्म टूंश, फूंश, भड-भड-भड-भड... धिनशा-धिनशा.... फटाक-फटाक... धडाम-धडाम... ठाँ-ठाँ-ठाँ-ठाँ

    [यह वोह बम्ब-पठाखे हैं जो रात जलाएं हैं :-) :-) :-) ]

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter