सदस्य

 

मंगलवार, 25 जनवरी 2011

बारात के स्वागत में नाचती हुयी घोड़ी का नज़ारा

आइये आज आपको एक बारात में ले चलता हूँ ...

 मिलिए हमारे बड़े भाई श्री गुंजन मिश्रा जी से ... जी हाँ इनका ही विवाह है !
"कैसा लग रहा हूँ मैं ?" शायद गुंजन भाई यही सोच रहे है !

अब एक झलक बारात की ...

घोड़ी पर सवार दुल्हे मियाँ .. गुंजन मिश्रा

अब जिस ख़ास बात के लिए यह पोस्ट लगा रहा हूँ वह आप सब को बताता / दिखता हूँ ...

वहाँ बारात के स्वागत के लिए बधू पक्ष वालों ने एक नाचने वाली घोड़ी का इंतज़ाम किया हुआ था ... घोड़ी का नाच इस से पहले टीवी पर तो देखा था ... अपनी आँखों से पहली बार देखा तो सोचा आप सब को भी दिखवा दूँ |

लीजिये आप सब भी देखिये ...

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के फरौली गाँव में दिनांक २३/०१/२०११ को सम्पन्न हुए मैनपुरी के श्री गुंजन मिश्रा के विवाह में बारात के स्वागत में नाचती हुयी घोड़ी !


8 टिप्‍पणियां:

  1. भाई साहब को विवाह की बधाई! और नाचने वाली घोड़ी भी पसंद आई!!

    जवाब देंहटाएं
  2. घोडी का टैलेंट आज उसे यहां तक ले आया और आपके भाई साहब को शादीशुदा बना के छोडा । सारा क्रेडिट घोडी को ही दिया जाता है ..आप उसको डेडिकेट करता हुआ कौनो डिस्क्लेमर काहे नहीं लगाए जी । सुनिए हो ..मेनका गांधी न देख ले ....अरे बहुत घोडी प्रेमी है भाई ...

    जवाब देंहटाएं
  3. विवाह की बधाई।
    भाई पहले देख लो यह घोडी हे या घोडा? मुझे तो यह घोडा दिख रहा हे जो भगडा डालना चाहता हे, ओर इस का मालिक बार बार उसे रोक रहा हे

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter