सदस्य

 

शनिवार, 6 अगस्त 2016

पापा की दूसरी पुण्यतिथि

 
सुना था ... जिस लम्हा आप किसी अपने को हमेशा के लिए खो देते है ठीक उसी पल आपको एक नया भगवान मिल जाता है ... जिस का हाथ आपके सर पर हमेशा रहता है...
 
 
२ साल पहले आज ही के दिन ... मुझे मेरे भगवान मिले थे ... :(
 
पर ... वे तो हमेशा ही मेरे भगवान रहे थे ... 
 

"आप के द्वारा 'शिव' को समर्पित मैं ,

आज स्वंय 'शिवम्' हुए जाता हूँ ;

आप के वियोग का हलाहल ,

अपने जीवन में धारण किए जाता हूँ ॥"

2 टिप्‍पणियां:

  1. धैर्य जरूरी है। जीवन चक्र यही है। ईश्वर के पास बैठे लोग अपनों को देखते रहते हैं । नमन ।

    जवाब देंहटाएं
  2. सादर नमन और श्रद्धांजलि!

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter