सदस्य

 

शनिवार, 4 जुलाई 2015

स्वामी विवेकानंद जी की ११३ वीं पुण्यतिथि

स्वामी विवेकानन्द (जन्म: १२ जनवरी,१८६३ - मृत्यु: ४ जुलाई,१९०२)
"हम ऐसी शिक्षा चाहते हैं जिससे चरित्र निर्माण हो। मानसिक शक्ति का विकास हो। ज्ञान का विस्तार हो और जिससे हम खुद के पैरों पर खड़े होने में सक्षम बन जाएं।"
- स्वामी विवेकानंद जी
स्वामी विवेकानंद जी को उनकी ११३ वीं पुण्यतिथि पर शत शत नमन ।

2 टिप्‍पणियां:

  1. नमन ।
    काश इन सभी महान आत्माओं को लोग पढ़ पाते समझ पाते आत्मसात कर पाते । दुख: होता है जब ये सब राजनीति के झंडे हो जाते हैं मूर्तियाँ हो जाते हैं पोस्टर हो जाते हैं ।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter