ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान (जन्म:15 जुलाई 1912 आज़मगढ़ – मृत्यु: 3
जुलाई 1948) भारतीय सेना के एक उच्च अधिकारी थे जो भारत और पाकिस्तान के
प्रथम युद्ध (1947-48)
में शहीद हो गये। उस्मान 'नौशेरा के शेर के' रूप में ज्यादा जाने जाते
हैं। वह भारतीय सेना के सर्वाधिक प्रतिष्ठित और साहसी सैनिकों में से एक
थे, जिन्होंने जम्मू में नौशेरा के समीप झांगर में मातृभूमि की रक्षा करते
हुए अपने प्राण गंवा दिए थे।
नौशेरा के शेर - ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की १०२ वीं जयंती पर हम सब उनको शत शत नमन करते है |
जय हिन्द !!
जय हिन्द की सेना !!
इस अनसंग हीरो को मेरा सैल्यूट!!
जवाब देंहटाएंनमन ।
जवाब देंहटाएंShat shat pranam.......
जवाब देंहटाएंJai hind jai bharat jai jawaan....
जवाब देंहटाएं