अमरनाथ ने 1969 से 1988 तक चले अपने करियर में 69 टेस्ट मैच में 4378 रन
बनाए। उन्होंने इसके अलावा 85 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1924 रन
भी जोड़े। उन्हें 1983 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में मैन आफ द मैच
चुना गया था।
अमरनाथ
ने 1969 में बिल लारी की अगुवाई वाली आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट
मैचों में पदार्पण किया। वह 1981-82 में रणजी खिताब जीतने वाली दिल्ली टीम
के कप्तान भी थे। स्वतंत्र भारत के पहले टेस्ट कप्तान और मोहिंदर के पिता
लाला अमरनाथ 1994 में शुरू हुए इस पुरस्कार को हासिल करने वाले पहले
क्रिकेटर थे। उन्होंने बांग्लादेश और मोरक्को की राष्ट्रीय टीमों के अलावा
राजस्थान की रणजी ट्राफी टीम को कोचिंग भी दी।
आज भी अमरनाथ क्रिकेट कों एक कमेंटेटर के रूप में अपना योगदान दे रहे है |
सभी क्रिकेट प्रेमियों की ओर से मोहिंदर अमरनाथ जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
जन्मदिन मुबारक हो, जिमी पाजी!!
जवाब देंहटाएंहार्दिक बधाई..
जवाब देंहटाएं