सदस्य

 

गुरुवार, 25 नवंबर 2010

२६/११ की बरसी पर विशेष - एक रि पोस्ट

बताओ करें तो करें क्या ...................??????

हाँ हाँ यादो में है अब भी ,
क्या सुरीला वो जहाँ था ,
हमारे हाथो में रंगीन गुब्बारे थे
और दिल में महेकता समां था ..........


वो खवाबो की थी दुनिया ..........
वो किताबो की थी दुनिया ..................
साँसों में थे मचलते ज़लज़ले और
आँखों में 'वो' सुहाना नशा था |

वो जमी थी , आसमां था ...........
हम खड़े थे ,
क्या पता था ???
हम खड़े थे जहाँ पर उसी के किनारे एक गहेरा सा 'अंधा कुआँ' था ..................

फ़िर 'वो' आए 'भीड़' बन कर ,
हाथो में थे 'उनके' खंज़र ................
बोले फैंको यह किताबे , और संभालो यह सलाखें !!!
यह जो गहेरा सा 'कुआँ' है ................
हाँ .... हाँ .... 'अंधा' तो नहीं है !!
इस 'कुएं' में है 'खजाना' ......
कल की दुनिया तो 'यही' है ....


कूद जाओ ले के खंज़र ......
काट डालो जो हो अन्दर ............
तुम ही कल के हो..............


'शिवाजी'
..........



तुम ही कल के हो ...............



'सिकंदर'
................ ||






हम ने 'वो' ही किया जो 'उन्होंने' कहा,

क्युकी 'उनकी' तो 'खवहिश' यही थी ......
हम नहीं जानते यह भी कि क्यों 'यह' किया .............

क्युकी 'उनकी' 'फरमाइश' यही थी |


अब हमारे लगा 'ज़एका' 'खून' का .........
अब बताओ करें तो करें क्या ???
नहीं है 'कोई' जो हमें कुछ बताएं ..............
बताओ करें तो करें ..............

'क्या' ??????









फ़िल्म :- गुलाल ; संगीत :- पियूष मिश्रा ; गीतकार :- पियूष मिश्रा


२६/११ के सभी अमर शहीदों को सभी मैनपुरी वासीयों की ओर से शत शत नमन !

19 टिप्‍पणियां:

  1. २६/११ के सभी अमर शहीदों को शत शत नमन .... यादें तरोताजा कर दी.... आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. हमारी भी श्रद्धांजलि और उस दिन अपनों को खो चुके हर परिवार को हमारा नमन

    जवाब देंहटाएं
  3. 26/11 के शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि !

    जवाब देंहटाएं
  4. केवल "हमारी श्रद्धांजलि" कहना भी कम है उन लोगों के लिए :(
    उनके परिवार वालों के बारे में सोच आँखें नम हो जाती हैं.

    जवाब देंहटाएं
  5. शहीदों को सलाम!मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना!और आतंकियों की मलामत!!

    जवाब देंहटाएं
  6. 26/11 के अमर शहीदों को मेरी और से भी श्रद्धांजलि... हालाँकि उनके परिवार वालो के गम को हम दूर तो नहीं कर सकते लेकिन उस गम को महसूस करके उनके गम में साझा तो हो ही सकते हैं. और खुदा से दुआ करता हूँ कि अमन के दुश्मनों को सद्भुद्धि दे.

    जवाब देंहटाएं
  7. निशब्द कर देने वाली रचना.... हृदयस्पर्शी
    देश के उन सभी सपूतों को मेरा भी नमन......

    जवाब देंहटाएं
  8. २६/११ के सभी अमर शहीदों को शत शत नमन
    निशब्द हूँ।

    जवाब देंहटाएं
  9. आपकी रचना बहुत अच्छी है |गाया गया भी अच्छा लगा |बधाई
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  10. 26/11 के शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि ... आँखें नम हो जाती हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  11. शहीदों को नमन!
    उद्वेलित करती सुन्दर रचना!

    जवाब देंहटाएं
  12. इन शहीदों को श्रद्धांजलि शिवम् भैया ! बहुत महत्वपूर्ण पोस्ट लिखी है आपने ! शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter