सदस्य

 

गुरुवार, 27 सितंबर 2012

शहीद् ए आजम सरदार भगत सिंह जी की १०५ वी जयंती पर विशेष






कुछ बहरों को सुनाने के लिए एक धमाका आपने तब किया था ,
एसे ही कुछ बहरे आज भी राज कर रहे है,
हो सके तो आ जाओ !! 
शहीद् ए आजम सरदार भगत सिंह जी को उनके १०५ वे जन्मदिवस पर सभी मैनपुरीवासीयों की ओर से शत शत नमन | 
इंकलाब ज़िंदाबाद !! 

7 टिप्‍पणियां:

  1. शहीद् ए आजम सरदार भगत सिंह जी को उनके जन्मदिवस पर मेरा नमन !
    अंग्रेजो ने तो उस धमाके की धमक अच्छे से महसूस की थी किन्तु उसके बाद भारतीयों के दिल से उस धमक को भुलावा देने वाली बहरी सरकारे क्या आज उनके धमक को सुन पायेंगी ?

    जवाब देंहटाएं
  2. महान क्रांतिकारी भगत सिंह को मेरा शत - शत नमन ।

    जवाब देंहटाएं
  3. ज़रा याद करो कुर्बानी.. मगर कोयले की खदानों में दबी आत्माओं वालों को कहाँ याद आयेगी कुर्बानी!!

    जवाब देंहटाएं
  4. कुछ बहरे आज भी राज कर रहे है - ब्लॉग बुलेटिन ब्लॉग जगत मे क्या चल रहा है उस को ब्लॉग जगत की पोस्टों के माध्यम से ही आप तक हम पहुँचते है ... आज आपकी यह पोस्ट भी इस प्रयास मे हमारा साथ दे रही है ... आपको सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter