भला बुरा , बुरा भला है ,खोटे पर सब खरा भला है |
झूट सच का क्या पता है ,एक गम एक बड़ी बला है ,
चाल ढाल सब एक जैसी ,सारा कुछ ही नापा तुला है |
सच के सर जब धुँआ उठे तो ,झूट आग में जला हुआ है ,
भला बुरा ,बुरा भला है ,खोटे पर सब खरा भला है |
काला है तो काला होगा ,मौत का ही मसाला होगा,
चूना कत्था ज़िन्दगी तो सुपारी जैसा छाला होगा |
पाप ने जना नहीं तो पापियों ने पाला होगा,
भूख से निकल गया था ,भूख से निकला होगा |
भला बुरा , बुरा भला है ,खोटे पर सब खरा भला है |
'वो' जो अब कहीं नहीं है उस पे भी तो यकीं नहीं है ,
झूट सच का क्या पता है ,एक गम एक बड़ी बला है ,
चाल ढाल सब एक जैसी ,सारा कुछ ही नापा तुला है |
सच के सर जब धुँआ उठे तो ,झूट आग में जला हुआ है ,
भला बुरा ,बुरा भला है ,खोटे पर सब खरा भला है |
काला है तो काला होगा ,मौत का ही मसाला होगा,
चूना कत्था ज़िन्दगी तो सुपारी जैसा छाला होगा |
पाप ने जना नहीं तो पापियों ने पाला होगा,
भूख से निकल गया था ,भूख से निकला होगा |
भला बुरा , बुरा भला है ,खोटे पर सब खरा भला है |
'वो' जो अब कहीं नहीं है उस पे भी तो यकीं नहीं है ,
रहता है जो फलक फलक पे ,उसका घर भी ज़मी नहीं है |
अक्ल का ख्याल अगर हो , शक्ल से भी हसी नहीं है ,
अक्ल का ख्याल अगर हो , शक्ल से भी हसी नहीं है ,
पहले हर जगह पे था 'वो', सुना है अब 'वो' कहीं नहीं है |
बुरा भला है , भला बुरा है ||
----- गुलज़ार
गुलजार के बहाने ..एकदम सच सच.
जवाब देंहटाएंबुरा भला है , भला बुरा है ||
जवाब देंहटाएंबस यही सच है! यही सच है!! यही सच है!!!
अब जब हमारे चचा इसमें शामिल हैं तो सब भला है!!
जवाब देंहटाएंवाह, एक दार्शनिक सच..
जवाब देंहटाएंबडी खरी खरी बात है सुन्दर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंझूट सच का क्या पता है ,एक गम एक बड़ी बला है ,
जवाब देंहटाएंचाल ढाल सब एक जैसी ,सच में सीखी कहाँ ये कला है .... ??
sach aur jhooth apani apani najar par nirbhar karta hai. ek sach jo mere liye sach hai lekin usako doosare jhooth sabit karne par tul jate hain to vah jhooth hi bana diya jata hai.
जवाब देंहटाएंpahali baar isa blog par aayi hoon achchhe uddeshya se isako banaya hai to ham isake sathi hain.
Khubsurat... aur satya...
जवाब देंहटाएं