पूरे दिन में हमारे साथ जो जो होता है उसका ही एक लेखा जोखा " बुरा भला " के नाम से आप सब के सामने लाने का प्रयास किया है |
यह जरूरी नहीं जो हमारे साथ होता है वह सब " बुरा " हो, साथ साथ यह भी एक परम सत्य है कि सब " भला " भी नहीं होता |
इस ब्लॉग में हमारी कोशिश यह होगी कि दिन भर के घटनाक्रम में से हम " बुरा " और
" भला " छांट कर यहाँ पेश करे |
बुधवार, 9 जनवरी 2013
तस्मात् युध्यस्व भारत ||
यह है भारत माता के वो 2 वीर सपूत जिनकी पाकिस्तानियों द्वारा कल निर्मम हत्या कर दी गयी l इन अमर शहीदों को शत - शत नमन.... तस्मात् युध्यस्व भारत || -- इसलिए, हे भारत, युद्ध करो | (भगवद्गीता 2/18)
जाँच करवाई जायेगी, विरोध जताया जायेगा, अमन-शान्ति की अपीलें होंगी, बापू और उनकी सीखें याद की दिलाई जायेंगी, हो सकता है इसमें भगवा शक्तियों का हाथ भी बताया जाये, उन नापाकियों के भी किसी माँ के बेटे होने और किसी बहन के भाई होने की दलीलें दी जायेंगी, फ़िर क्रिकेट हाकी के जरिये रिश्ते सुधारने की कवायद के जायेंगी, वगैरह वगैरह। क्या जरूरत है यार युद्ध वगैरह की, जाने दो।
जाँच करवाई जायेगी, विरोध जताया जायेगा, अमन-शान्ति की अपीलें होंगी, बापू और उनकी सीखें याद की दिलाई जायेंगी, हो सकता है इसमें भगवा शक्तियों का हाथ भी बताया जाये, उन नापाकियों के भी किसी माँ के बेटे होने और किसी बहन के भाई होने की दलीलें दी जायेंगी, फ़िर क्रिकेट हाकी के जरिये रिश्ते सुधारने की कवायद के जायेंगी, वगैरह वगैरह।
जवाब देंहटाएंक्या जरूरत है यार युद्ध वगैरह की, जाने दो।
श्रद्धांजलि ..
जवाब देंहटाएंशायद आप यहाँ अकेले हो जो देश पुत्रों को कभी नहीं भुलाते ....
आभार शिवम् !
नमन है इन धरती पुत्रों को ...
जवाब देंहटाएंDono veer jawano ko naman . tum par yah yuddh thopa ja raha hai utho aur yuddh karo . apane jawano kee nirmam hatya ka badla lo.
जवाब देंहटाएंवीर शहीदों को नमन
जवाब देंहटाएं