पूरे दिन में हमारे साथ जो जो होता है उसका ही एक लेखा जोखा " बुरा भला " के नाम से आप सब के सामने लाने का प्रयास किया है |
यह जरूरी नहीं जो हमारे साथ होता है वह सब " बुरा " हो, साथ साथ यह भी एक परम सत्य है कि सब " भला " भी नहीं होता |
इस ब्लॉग में हमारी कोशिश यह होगी कि दिन भर के घटनाक्रम में से हम " बुरा " और
" भला " छांट कर यहाँ पेश करे |
कल रात पत्नी जी क फोन आया कि कल तो आपकी छुट्टी होगी. उनकी मुम्बई वाली सहेली के पति का आज अवकाश है इसलिए.. मैंने कहा कि छत्रपति शिवाजी की जयंती है इसलिए महाराष्ट्र में छुट्टी है, हमारे यहाँ नहीं! केवल महाराष्ट्र के नहीं, हमारे राष्ट्र के गौरव को नमन!!
राष्ट्र गौरव को शत् शत नमन
जवाब देंहटाएंकल रात पत्नी जी क फोन आया कि कल तो आपकी छुट्टी होगी. उनकी मुम्बई वाली सहेली के पति का आज अवकाश है इसलिए.. मैंने कहा कि छत्रपति शिवाजी की जयंती है इसलिए महाराष्ट्र में छुट्टी है, हमारे यहाँ नहीं!
जवाब देंहटाएंकेवल महाराष्ट्र के नहीं, हमारे राष्ट्र के गौरव को नमन!!