पूरे दिन में हमारे साथ जो जो होता है उसका ही एक लेखा जोखा " बुरा भला " के नाम से आप सब के सामने लाने का प्रयास किया है |
यह जरूरी नहीं जो हमारे साथ होता है वह सब " बुरा " हो, साथ साथ यह भी एक परम सत्य है कि सब " भला " भी नहीं होता |
इस ब्लॉग में हमारी कोशिश यह होगी कि दिन भर के घटनाक्रम में से हम " बुरा " और
" भला " छांट कर यहाँ पेश करे |
गुरुवार, 23 अगस्त 2012
ड़ा॰ अमर कुमार को पहली पुण्यतिथि पर सादर नमन
अमर मरे नहीं, अमर मरा करते नहीं.. वो दिलों में रहते हैं, हमेशा हमेशा के लिए...
पूरे ब्लॉग जगत की ओर से स्व॰ ड़ा॰ अमर कुमार जी को सादर नमन और हार्दिक श्रद्धांजलि !!
डॉ अमर कुमार से जाने से कुछ ही समय पहले परिचय हुआ . लेकिन कुछ ही दिनों में दिल में समां गए थे . उनके जैसा इन्सान मिलना मुश्किल है . उनको नमन . विनम्र श्रधांजलि .
डॉ.साहब को हार्दिक श्रद्धांजलि ।
जवाब देंहटाएंस्पष्ट वक्ता ब्लॉगर को आद्र हृदय से श्रद्धांजलि!!
जवाब देंहटाएंश्रद्धांजलि......
जवाब देंहटाएंडॉ.साहब को हार्दिक श्रद्धांजलि ।
जवाब देंहटाएंडॉ अमर कुमार से जाने से कुछ ही समय पहले परिचय हुआ . लेकिन कुछ ही दिनों में दिल में समां गए थे .
जवाब देंहटाएंउनके जैसा इन्सान मिलना मुश्किल है .
उनको नमन . विनम्र श्रधांजलि .
वक्ता ब्लॉगर को आद्र हृदय से श्रद्धांजलि!!
जवाब देंहटाएंसादर श्रद्धांजलि..
जवाब देंहटाएंउन्हें भुलाया नहीं जा सकता ...
जवाब देंहटाएंआभार आपका शिवम भाई !