पूरे दिन में हमारे साथ जो जो होता है उसका ही एक लेखा जोखा " बुरा भला " के नाम से आप सब के सामने लाने का प्रयास किया है | यह जरूरी नहीं जो हमारे साथ होता है वह सब " बुरा " हो, साथ साथ यह भी एक परम सत्य है कि सब " भला " भी नहीं होता | इस ब्लॉग में हमारी कोशिश यह होगी कि दिन भर के घटनाक्रम में से हम " बुरा " और " भला " छांट कर यहाँ पेश करे |
या खुदा ..दे दे आजाद भारत की जमी पर फिर से जन्म ....यही निकलता है दिल से .... जब ऐसे जज्बात पढ़ता हूं..
जवाब देंहटाएंनमन।
जवाब देंहटाएंहार्दिक श्रद्धा सुमन!
जवाब देंहटाएं