पूरे दिन में हमारे साथ जो जो होता है उसका ही एक लेखा जोखा " बुरा भला " के नाम से आप सब के सामने लाने का प्रयास किया है |
यह जरूरी नहीं जो हमारे साथ होता है वह सब " बुरा " हो, साथ साथ यह भी एक परम सत्य है कि सब " भला " भी नहीं होता |
इस ब्लॉग में हमारी कोशिश यह होगी कि दिन भर के घटनाक्रम में से हम " बुरा " और
" भला " छांट कर यहाँ पेश करे |
शुक्रवार, 28 जुलाई 2017
पापा का ८१ वां जन्मदिन
हैप्पी बर्थड़े ... पापा ... :-)
काश आप साथ होते तो पहले की तरह इस दिन की खुशी मना पाता ...
अप्रत्यक्ष रूप से आज भी आपके साथ ही है।
जवाब देंहटाएंपापा कहीं नहीं जाते हैं। आस पास ही होते हैं। नमन ।
जवाब देंहटाएंअपने कहीं नहीं जाते! सच्चे मन से तलाश जारी रखिए।
जवाब देंहटाएंपापा जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई! आप हमारे साथ हैं और आपका आशीष सदा साथ! हैप्पी जन्मदिन!
जवाब देंहटाएं