पूरे दिन में हमारे साथ जो जो होता है उसका ही एक लेखा जोखा " बुरा भला " के नाम से आप सब के सामने लाने का प्रयास किया है |
यह जरूरी नहीं जो हमारे साथ होता है वह सब " बुरा " हो, साथ साथ यह भी एक परम सत्य है कि सब " भला " भी नहीं होता |
इस ब्लॉग में हमारी कोशिश यह होगी कि दिन भर के घटनाक्रम में से हम " बुरा " और
" भला " छांट कर यहाँ पेश करे |
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016
दुर्गा भाभी की १७ वीं पुण्यतिथि
आज दुर्गा भाभी की १७ वीं पुण्यतिथि पर उनको शत शत नमन !!
नारियों के जेवर को नर के कलेवर को नेता जी सुभाष जैसे तेवर को क्या मिला शूली पर झूली थी जवानी की कहानी तब बलिदानी दुर्गा के देवर को क्या मिला भारती के लाडले ही हो गए पराये जहाँ कश्मीरी क्यारियों में केसर को क्या मिला जिन्ना को मिला था पाक नेहरू को मिला हिंद कोई तो बताये चन्द्रशेखर को क्या मिला --कमल आग्नेय--
नमन ।
जवाब देंहटाएंहमारा प्रणाम उनकी स्मृति को!!
जवाब देंहटाएंनारियों के जेवर को नर के कलेवर को
जवाब देंहटाएंनेता जी सुभाष जैसे तेवर को क्या मिला
शूली पर झूली थी जवानी की कहानी तब
बलिदानी दुर्गा के देवर को क्या मिला
भारती के लाडले ही हो गए पराये जहाँ
कश्मीरी क्यारियों में केसर को क्या मिला
जिन्ना को मिला था पाक नेहरू को मिला हिंद
कोई तो बताये चन्द्रशेखर को क्या मिला
--कमल आग्नेय--