पूरे दिन में हमारे साथ जो जो होता है उसका ही एक लेखा जोखा " बुरा भला " के नाम से आप सब के सामने लाने का प्रयास किया है |
यह जरूरी नहीं जो हमारे साथ होता है वह सब " बुरा " हो, साथ साथ यह भी एक परम सत्य है कि सब " भला " भी नहीं होता |
इस ब्लॉग में हमारी कोशिश यह होगी कि दिन भर के घटनाक्रम में से हम " बुरा " और
" भला " छांट कर यहाँ पेश करे |
शुक्रवार, 23 अगस्त 2013
स्व॰ ड़ा॰ अमर कुमार जी को सादर नमन
अमर मरे नहीं, अमर मरा करते नहीं.. वो दिलों में रहते हैं, हमेशा हमेशा के लिए...
पूरे ब्लॉग जगत की ओर से दूसरी पुण्यतिथि पर स्व॰ ड़ा॰ अमर कुमार जी को सादर नमन और हार्दिक श्रद्धांजलि !!
ड़ा॰ अमर कुमार को सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि!
जवाब देंहटाएंविनम्र श्रद्धांजलि !!!
जवाब देंहटाएंनमन..
जवाब देंहटाएंमेरी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि ।
जवाब देंहटाएंमेरी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि ।
जवाब देंहटाएंविनम्र श्रद्धांजलि ।
जवाब देंहटाएं