पूरे दिन में हमारे साथ जो जो होता है उसका ही एक लेखा जोखा " बुरा भला " के नाम से आप सब के सामने लाने का प्रयास किया है |
यह जरूरी नहीं जो हमारे साथ होता है वह सब " बुरा " हो, साथ साथ यह भी एक परम सत्य है कि सब " भला " भी नहीं होता |
इस ब्लॉग में हमारी कोशिश यह होगी कि दिन भर के घटनाक्रम में से हम " बुरा " और
" भला " छांट कर यहाँ पेश करे |
गुरुवार, 9 मई 2013
बड़के भईया जी इश्माईल प्लीज ...
आज हमारे बड़के भईया जी का बर्थड़े है ... हाँ ... हाँ ... वही हैप्पी वाला ...
चलिये सब लोग फटाफट ... भईया जी को मुबारकबाद दीजिये ... हमारे साथ साथ बोलिए ...
अरे! अज्जू काहे इतनाभाव खा रहे हो ?....करते क्यों नहीं ईश्माईल्ल्ल्ल्ल्ल्ल्ल्ल.....इत्ते प्यार से प्लीईईईईईईईईज कह रहे हैं हम ..... कुछ नहीं मांग रहे बड्डे पर .....बस एक यही मुस्कुराहट चाहिये ...विधिसम्मत.... :-)
सीर्सकवे गलत लिखे हैं आप.. ध्यान से देखिये.. हमरे छोटका भईया हैं.. अऊर जबतक हमलोग हैं, इस्माइल भाई इनको कहाँ छोडकर जाने वाले हैं.. जीते रहिये अजय बाबू!!
शिवम भाई , क्या कहें आपके स्नेह के लिए , शब्दों में कुछ नहीं कह सकते हैं , शुक्रिया भी नहीं कहेंगे । चलिए समझ गए कि इस जीवन में कुछ खास जो मिला उसमें से एक आप भी हैं । ई प्यार हमको जीवन देता है
gurudeo.. mere aur se dheron shubhkamnayen :)
जवाब देंहटाएंhappy wala bdday :)
अजय भाई जुग जुग जियें ...
जवाब देंहटाएंअरे! अज्जू काहे इतनाभाव खा रहे हो ?....करते क्यों नहीं ईश्माईल्ल्ल्ल्ल्ल्ल्ल्ल.....इत्ते प्यार से प्लीईईईईईईईईज कह रहे हैं हम .....
जवाब देंहटाएंकुछ नहीं मांग रहे बड्डे पर .....बस एक यही मुस्कुराहट चाहिये ...विधिसम्मत.... :-)
बहुत बहुत शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंअजय भाई को जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें :)
जवाब देंहटाएंआपकी यह पोस्ट आज के (०९ मई, २०१३) ब्लॉग बुलेटिन - ख़्वाब पर प्रस्तुत की जा रही है | बधाई
जवाब देंहटाएंसीर्सकवे गलत लिखे हैं आप.. ध्यान से देखिये..
जवाब देंहटाएंहमरे छोटका भईया हैं.. अऊर जबतक हमलोग हैं, इस्माइल भाई इनको कहाँ छोडकर जाने वाले हैं..
जीते रहिये अजय बाबू!!
जन्मदिन की हार्दिक बधाई , अजय भाई को।
जवाब देंहटाएंहैप्पी बर्थडे अजय जी को।
जवाब देंहटाएंशिवम भाई ,
जवाब देंहटाएंक्या कहें आपके स्नेह के लिए , शब्दों में कुछ नहीं कह सकते हैं , शुक्रिया भी नहीं कहेंगे । चलिए समझ गए कि इस जीवन में कुछ खास जो मिला उसमें से एक आप भी हैं । ई प्यार हमको जीवन देता है
ढेरों बधाइयाँ..
जवाब देंहटाएं