पूरे दिन में हमारे साथ जो जो होता है उसका ही एक लेखा जोखा " बुरा भला " के नाम से आप सब के सामने लाने का प्रयास किया है |
यह जरूरी नहीं जो हमारे साथ होता है वह सब " बुरा " हो, साथ साथ यह भी एक परम सत्य है कि सब " भला " भी नहीं होता |
इस ब्लॉग में हमारी कोशिश यह होगी कि दिन भर के घटनाक्रम में से हम " बुरा " और
" भला " छांट कर यहाँ पेश करे |
गुरुवार, 27 सितंबर 2012
शहीद् ए आजम सरदार भगत सिंह जी की १०५ वी जयंती पर विशेष
कुछ बहरों को सुनाने के लिए एक धमाका आपने तब किया था , एसे ही कुछ बहरे आज भी राज कर रहे है, हो सके तो आ जाओ !!
शहीद् ए आजम सरदार भगत सिंह जी को उनके १०५ वे जन्मदिवस पर सभी मैनपुरीवासीयों की ओर से शत शत नमन |
शहीद् ए आजम सरदार भगत सिंह जी को उनके जन्मदिवस पर मेरा नमन ! अंग्रेजो ने तो उस धमाके की धमक अच्छे से महसूस की थी किन्तु उसके बाद भारतीयों के दिल से उस धमक को भुलावा देने वाली बहरी सरकारे क्या आज उनके धमक को सुन पायेंगी ?
कुछ बहरे आज भी राज कर रहे है - ब्लॉग बुलेटिन ब्लॉग जगत मे क्या चल रहा है उस को ब्लॉग जगत की पोस्टों के माध्यम से ही आप तक हम पहुँचते है ... आज आपकी यह पोस्ट भी इस प्रयास मे हमारा साथ दे रही है ... आपको सादर आभार !
शहीद् ए आजम सरदार भगत सिंह जी को उनके जन्मदिवस पर मेरा नमन !
जवाब देंहटाएंअंग्रेजो ने तो उस धमाके की धमक अच्छे से महसूस की थी किन्तु उसके बाद भारतीयों के दिल से उस धमक को भुलावा देने वाली बहरी सरकारे क्या आज उनके धमक को सुन पायेंगी ?
सादर नमन |
जवाब देंहटाएंशहीद को नमन
जवाब देंहटाएंमहान क्रांतिकारी भगत सिंह को मेरा शत - शत नमन ।
जवाब देंहटाएंज़रा याद करो कुर्बानी.. मगर कोयले की खदानों में दबी आत्माओं वालों को कहाँ याद आयेगी कुर्बानी!!
जवाब देंहटाएंकुछ बहरे आज भी राज कर रहे है - ब्लॉग बुलेटिन ब्लॉग जगत मे क्या चल रहा है उस को ब्लॉग जगत की पोस्टों के माध्यम से ही आप तक हम पहुँचते है ... आज आपकी यह पोस्ट भी इस प्रयास मे हमारा साथ दे रही है ... आपको सादर आभार !
जवाब देंहटाएंशहीद भगत सिंह को शत शत नमन.
जवाब देंहटाएं