पूरे दिन में हमारे साथ जो जो होता है उसका ही एक लेखा जोखा " बुरा भला " के नाम से आप सब के सामने लाने का प्रयास किया है |
यह जरूरी नहीं जो हमारे साथ होता है वह सब " बुरा " हो, साथ साथ यह भी एक परम सत्य है कि सब " भला " भी नहीं होता |
इस ब्लॉग में हमारी कोशिश यह होगी कि दिन भर के घटनाक्रम में से हम " बुरा " और
" भला " छांट कर यहाँ पेश करे |
शनिवार, 31 दिसंबर 2011
नव वर्ष २०१२ की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने ,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं !
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए ;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें !
नववर्ष भले ही रविवार को प्रारम्भ हो रहा हो आपका जीवन मंगलमय हो यही कामना है!!
जवाब देंहटाएंआपको, और आपके परिजनों, परिचितों और पाठकों को नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनायें!
जवाब देंहटाएंआपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।
जवाब देंहटाएंसबको ही शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंआपको और परिवारजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ|
जवाब देंहटाएं