पूरे दिन में हमारे साथ जो जो होता है उसका ही एक लेखा जोखा " बुरा भला " के नाम से आप सब के सामने लाने का प्रयास किया है |
यह जरूरी नहीं जो हमारे साथ होता है वह सब " बुरा " हो, साथ साथ यह भी एक परम सत्य है कि सब " भला " भी नहीं होता |
इस ब्लॉग में हमारी कोशिश यह होगी कि दिन भर के घटनाक्रम में से हम " बुरा " और
" भला " छांट कर यहाँ पेश करे |
रविवार, 2 अक्टूबर 2011
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन पर
आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के अवसर पर
मैं सभी मैनपुरी वासीयों की ओर से उनको शत शत नमन करता हूँ |
shastri ji ko shat shat naman|
जवाब देंहटाएंहम सबका नमन।
जवाब देंहटाएंएक आदर्श राजनेता और प्रेरक व्यक्तित्वा को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ... आपकी उम्र सहस्र वर्षों की हो!!
जवाब देंहटाएं